{"_id":"69768929e71280255b086c18","slug":"etah-potholes-have-to-be-crossed-to-reach-the-files-etah-news-c-163-1-eta1004-145433-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"एटा : फाइलों तक पहुंचने के लिए पार करने पड़ते गड्ढे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एटा : फाइलों तक पहुंचने के लिए पार करने पड़ते गड्ढे
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:50 AM IST
विज्ञापन
कचहरी रोड पर हो रहे गड्ढे से लोगों को हो रही दिक्कत। संवाद
विज्ञापन
एटा। शहर के कचहरी रोड पर जगह-जगह गड्ढे हैं। फाइलों तक पहुंचने के लिए वकीलों और फरियादियों को पहले इन्हें पार करना पड़ता है। मांग के बावजूद सड़क की अभी तक मरम्मत नहीं की गई है।
शहर के जीटी रोड से गांधी मार्केट होते हुए कचहरी तक पहुंचने वाले मार्ग की हालत खराब है। करीब 5 साल से अधिक समय बीत चुका है लेकिन अभी तक इस मार्ग की एक बार भी मरम्मत नहीं कराई गई। यहां सोमवार से लेकर शनिवार तक हजारों लोग कचहरी के काम से आते-जाते हैं। गहरे गड्ढे होने की वजह से दोपहिया से लेकर चार पहिया वाहन चालकों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। बारिश के वक्त कचहरी स्थित वकीलों के चैंबर के सामने जलभराव हो जाता है। इससे लोगों को और अधिक दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
कचहरी रोड पर कई जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। यहां हर रोज हजारों फरियादी आते हैं। इन्हें काफी दिक्कत होती है। वहीं वकीलों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
- आकाश यादव, एडवोकेट।
कचहरी रोड के पास बने पार्क के दोनों ओर की सड़कें कई सालों से क्षतिग्रस्त हैं। इसकी एक बार भी मरम्मत नहीं हुई है। इसकी मरम्मत होनी चाहिए।
- साजिया खान, एडवोकेट।
कचहरी रोड के पास सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। यहां गहरे गड्ढे हैं। इस सड़क की जल्द मरम्मत कराई जाएगी।
- निहाल सिंह, ईओ, नगर पालिका परिषद
Trending Videos
शहर के जीटी रोड से गांधी मार्केट होते हुए कचहरी तक पहुंचने वाले मार्ग की हालत खराब है। करीब 5 साल से अधिक समय बीत चुका है लेकिन अभी तक इस मार्ग की एक बार भी मरम्मत नहीं कराई गई। यहां सोमवार से लेकर शनिवार तक हजारों लोग कचहरी के काम से आते-जाते हैं। गहरे गड्ढे होने की वजह से दोपहिया से लेकर चार पहिया वाहन चालकों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। बारिश के वक्त कचहरी स्थित वकीलों के चैंबर के सामने जलभराव हो जाता है। इससे लोगों को और अधिक दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कचहरी रोड पर कई जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। यहां हर रोज हजारों फरियादी आते हैं। इन्हें काफी दिक्कत होती है। वहीं वकीलों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
- आकाश यादव, एडवोकेट।
कचहरी रोड के पास बने पार्क के दोनों ओर की सड़कें कई सालों से क्षतिग्रस्त हैं। इसकी एक बार भी मरम्मत नहीं हुई है। इसकी मरम्मत होनी चाहिए।
- साजिया खान, एडवोकेट।
कचहरी रोड के पास सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। यहां गहरे गड्ढे हैं। इस सड़क की जल्द मरम्मत कराई जाएगी।
- निहाल सिंह, ईओ, नगर पालिका परिषद
