{"_id":"697688a094bbd8650c0cb713","slug":"etah-rajat-secured-first-place-in-the-fit-india-cycling-competition-etah-news-c-163-1-eta1004-145444-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"एटा : फिट इंडिया साइकिलिंग प्रतियोगिता में रजत ने हासिल किया प्रथम स्थान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एटा : फिट इंडिया साइकिलिंग प्रतियोगिता में रजत ने हासिल किया प्रथम स्थान
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:48 AM IST
विज्ञापन
शहर के स्टेडियम में फिट इंडिया साइकलिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते बच्चे। संवाद
विज्ञापन
एटा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को फिट इंडिया साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के रजत ने पहला स्थान हासिल किया।
आयोजन जीटी रोड स्थित पंडित गोविंद वल्लभ पंत स्टेडियम में किया गया। 30 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी साइकिल के साथ प्रतिभाग किया। एआरएम संजीव कुमार, सहायक स्वीप संजय शर्मा, अनूप कुमार दुबे ने झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के रजत ने पहला, एटा पब्लिक स्कूल के प्रशांत ने दूसरा और श्री वार्ष्णेय इंटर कॉलेज के आर्यन ने तीसरा, श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज के निशाकांत ने चौथा और प्रकाश पब्लिक स्कूल के प्रियांशु ने पांचवां स्थान हासिल किया।
स्टेडियम के खेल प्रशिक्षक प्रवेंद्र सिंह यादव, खेलो इंडिया सेंटर प्रशिक्षक शुभम कुमार, जिला फुटबाल संघ के राजीव यादव, सेवाराम, मनीष दुबे, मनोज आदि लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
आयोजन जीटी रोड स्थित पंडित गोविंद वल्लभ पंत स्टेडियम में किया गया। 30 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी साइकिल के साथ प्रतिभाग किया। एआरएम संजीव कुमार, सहायक स्वीप संजय शर्मा, अनूप कुमार दुबे ने झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के रजत ने पहला, एटा पब्लिक स्कूल के प्रशांत ने दूसरा और श्री वार्ष्णेय इंटर कॉलेज के आर्यन ने तीसरा, श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज के निशाकांत ने चौथा और प्रकाश पब्लिक स्कूल के प्रियांशु ने पांचवां स्थान हासिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्टेडियम के खेल प्रशिक्षक प्रवेंद्र सिंह यादव, खेलो इंडिया सेंटर प्रशिक्षक शुभम कुमार, जिला फुटबाल संघ के राजीव यादव, सेवाराम, मनीष दुबे, मनोज आदि लोग मौजूद रहे।
