{"_id":"697688afbc8155367a061bdd","slug":"etah-sit-reaches-nagla-premi-interrogates-20-people-etah-news-c-163-1-eta1001-145451-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"एटा : एसआईटी पहुंची नगला प्रेमी, 20 लोगों से की पूछताछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एटा : एसआईटी पहुंची नगला प्रेमी, 20 लोगों से की पूछताछ
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:48 AM IST
विज्ञापन
नगला प्रेमी में जांच के लिए पहुंची एसआईटी। स्रोत पुलिस विभाग
विज्ञापन
एटा। शिकोहाबाद मार्ग पर स्थित नगला प्रेमी में चार लोगों की हत्या के मामले में गठित एसआईटी रविवार को जांच के लिए मौके पर पहुंची। टीम ने मकान के आगे और पीछे रहने वाले करीब 20 लोगों से पूछताछ की। आसपास से अन्य तकनीकी सबूत भी जुटाए।
कोतवाली नगर के नगला प्रेमी में 19 जनवरी को चार लोगों की हत्या कर दी गई थी। इनमें गृहस्वामी गंगा सिंह शाक्य, पत्नी श्यामा देवी, पुत्रवधू रत्ना देवी और नातिन ज्योति को ईंट से कूचकर मारा गया था। पुलिस ने प्राथमिक जांच और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद गंगा सिंह के आरोपी बेटे कमल सिंह को जेल भेजा था। डीआईजी अलीगढ़ रेंज प्रभाकर चौधरी ने खुलासे के समय ही एसआईटी का गठन किया था। ताकि घटना से संबंधित अन्य पहलू भी सामने आ सकें।
एसआईटी की कमान सीओ सकीट कीर्तिका सिंह को सौैंपी गई है। सीओ ने बताया कि रविवार को टीम के साथ नगला प्रेमी गई थीं। घटना वाले घर के सामने व पीछे वाली गली में जाकर लगभग 20 लोगों से पूछताछ भी की। इसके अलावा मकान के आसपास से तकनीकी सबूत भी एकत्रित किए। मोहल्ले की एक महिला ने बताया कि पुलिस ने रस्सी डालकर मकान की नाप-तौल की और नक्शा भी तैयार किया।
Trending Videos
कोतवाली नगर के नगला प्रेमी में 19 जनवरी को चार लोगों की हत्या कर दी गई थी। इनमें गृहस्वामी गंगा सिंह शाक्य, पत्नी श्यामा देवी, पुत्रवधू रत्ना देवी और नातिन ज्योति को ईंट से कूचकर मारा गया था। पुलिस ने प्राथमिक जांच और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद गंगा सिंह के आरोपी बेटे कमल सिंह को जेल भेजा था। डीआईजी अलीगढ़ रेंज प्रभाकर चौधरी ने खुलासे के समय ही एसआईटी का गठन किया था। ताकि घटना से संबंधित अन्य पहलू भी सामने आ सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसआईटी की कमान सीओ सकीट कीर्तिका सिंह को सौैंपी गई है। सीओ ने बताया कि रविवार को टीम के साथ नगला प्रेमी गई थीं। घटना वाले घर के सामने व पीछे वाली गली में जाकर लगभग 20 लोगों से पूछताछ भी की। इसके अलावा मकान के आसपास से तकनीकी सबूत भी एकत्रित किए। मोहल्ले की एक महिला ने बताया कि पुलिस ने रस्सी डालकर मकान की नाप-तौल की और नक्शा भी तैयार किया।
