{"_id":"697688d113cf8a3b79029a20","slug":"etah-two-malaria-patients-found-at-the-public-health-fair-etah-news-c-163-1-eta1004-145457-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"एटा : जन आरोग्य मेले में मलेरिया के मिले दो मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एटा : जन आरोग्य मेले में मलेरिया के मिले दो मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:49 AM IST
विज्ञापन
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरौरा पर आयोजित जनआरोग्य मेला में मौजूद चिकित्सक व मरीज। स्रोत स्वास्
विज्ञापन
एटा। जिले के सभी 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगाया गया। 1638 मरीजों ने उपचार लिया। मलेरिया के दो मरीज मिले। वहीं त्वचा के मरीजों की संख्या पिछले मेले के अपेक्षा कम रही।
मेले में 757 पुरुष, 730 महिलाएं, 151 बच्चे उपचार के लिए आए। चिकित्सकों ने लक्षण के आधार पर 16 बुखार रोगियों की मलेरिया और 5 की डेंगू की जांच कराई। रिपोर्ट में 2 में मलेरिया की पुष्टि हुई। पेट दर्द, कब्ज व गैस से संबंधित 176, सांस के 127 मरीजों का भी उपचार किया गया। 66 मरीजों में क्षय रोग के लक्षण देखे गए। पिछले मेले में 60 मरीजों में क्षय रोग के लक्षण मिले थे।
क्षय रोग के मरीजों के अलग से नाम दर्ज कर जांच कराई गई। इसके साथ ही लीवर से संबंधित 58, त्वचा के 320, बुखार के 132 के साथ 352 अन्य मरीजों ने उपचार लिया। सीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला सभी पीएचसी पर लगाया गया। पिछले जन आरोग्य मेला की अपेक्षा त्वचा के 56 मरीज कम मिले हैं। पहले त्वचा से पीड़ित 376 मरीज मिले थे, इस बार 320 संख्या है। वहीं मलेरिया से पीड़ित दो मरीज मिले हैं जिनका अलग से नाम दर्ज कर लिया गया है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम को पीड़ित मरीज के क्षेत्र में अन्य लोगों की जांच कराई जाएगी।
Trending Videos
मेले में 757 पुरुष, 730 महिलाएं, 151 बच्चे उपचार के लिए आए। चिकित्सकों ने लक्षण के आधार पर 16 बुखार रोगियों की मलेरिया और 5 की डेंगू की जांच कराई। रिपोर्ट में 2 में मलेरिया की पुष्टि हुई। पेट दर्द, कब्ज व गैस से संबंधित 176, सांस के 127 मरीजों का भी उपचार किया गया। 66 मरीजों में क्षय रोग के लक्षण देखे गए। पिछले मेले में 60 मरीजों में क्षय रोग के लक्षण मिले थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षय रोग के मरीजों के अलग से नाम दर्ज कर जांच कराई गई। इसके साथ ही लीवर से संबंधित 58, त्वचा के 320, बुखार के 132 के साथ 352 अन्य मरीजों ने उपचार लिया। सीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला सभी पीएचसी पर लगाया गया। पिछले जन आरोग्य मेला की अपेक्षा त्वचा के 56 मरीज कम मिले हैं। पहले त्वचा से पीड़ित 376 मरीज मिले थे, इस बार 320 संख्या है। वहीं मलेरिया से पीड़ित दो मरीज मिले हैं जिनका अलग से नाम दर्ज कर लिया गया है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम को पीड़ित मरीज के क्षेत्र में अन्य लोगों की जांच कराई जाएगी।
