{"_id":"697db027aeee7797190ca1a4","slug":"etah-youth-detained-for-making-schoolgirl-wear-burqa-at-bus-stand-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: एटा रोडवेज बस स्टैंड पर छात्रा को बुर्का पहना रहा था युवक, लोगों ने बना लिया वीडियो; पुलिस ने दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: एटा रोडवेज बस स्टैंड पर छात्रा को बुर्का पहना रहा था युवक, लोगों ने बना लिया वीडियो; पुलिस ने दबोचा
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 31 Jan 2026 01:02 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक लड़की को बस स्टैंड पर बुर्का पहना रहा था। इसका वीडियो वायरल हो गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को दबोच लिया। जानें क्या है पूरा मामला...
बुर्का पहना रहा था लड़का
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
घर से विद्यालय जाने की कहकर निकली छात्रा को युवक बस स्टैंड ले पहुंचा। यहां उसको बुर्का पहना रहा था, उसी समय कुछ लोगों ने देख लिया। पुलिस को सूचना देते बुर्का पहनाने का वीडियो भी बना लिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
शहर के बीचों-बीच स्थित रोडवेज स्टैंड पर शनिवार की सुबह एक युवक छात्रा को साथ लेकर पहुंचा। यहां एक स्थान पर ले जाकर उसको बुर्का पहनाने लगा। यह देखकर वहां मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बनाते हुए पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ ही विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व आरएसएस के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।
पुलिस युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली नगर आई और छात्रा से भी महिला पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की। छात्रा ने बताया कि वह शहर के एक कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा है। दो माह पूर्व युवक से मुलाकात हुई थी। आज उसके साथ नदरई के पुल पर घूमने जा रही थी। वहीं युवक के हाथ में कलावा बंधा हुआ है ताकि कोई शक न कर सके। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। विभिन्न हिंदू संगठनों ने मामले को लव जिहाद बताते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है।
Trending Videos
शहर के बीचों-बीच स्थित रोडवेज स्टैंड पर शनिवार की सुबह एक युवक छात्रा को साथ लेकर पहुंचा। यहां एक स्थान पर ले जाकर उसको बुर्का पहनाने लगा। यह देखकर वहां मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बनाते हुए पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ ही विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व आरएसएस के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली नगर आई और छात्रा से भी महिला पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की। छात्रा ने बताया कि वह शहर के एक कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा है। दो माह पूर्व युवक से मुलाकात हुई थी। आज उसके साथ नदरई के पुल पर घूमने जा रही थी। वहीं युवक के हाथ में कलावा बंधा हुआ है ताकि कोई शक न कर सके। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। विभिन्न हिंदू संगठनों ने मामले को लव जिहाद बताते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है।
