{"_id":"697cec390edb8be40c0f4c78","slug":"police-searching-for-car-captured-on-cctv-camera-etah-news-c-163-1-eta1003-145661-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: सीसीटीवी कैमरे में कैद कार की पुलिस को तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: सीसीटीवी कैमरे में कैद कार की पुलिस को तलाश
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:06 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
राजा का रामपुर। कस्बे में एक सप्ताह में दो स्थानों से बिजली ट्रांसफॉर्मर का तेल, कॉपर तार एवं अन्य कीमती सामान चोरी हो गया। मामले में पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई कार की तलाश है। ट्रांसफॉर्मर चोरी के समय कार मौके पर खड़ी थी इसलिए पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
एक सप्ताह बीतने पर भी पुलिस को कार के संबंध में कोई जानकारी नहीं हो सकी है। कोई सुराग न लगने पर पुलिस की परेशानी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। चोर 23 जनवरी की रात को कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास लगे बिजली ट्रांसफाॅर्मर से तेल, कॉपर तार और महंगा सामान चोरी कर ले गए थे। इस रात को चोरों ने नगला पड़ाव में भी ट्रांसफॉर्मर को खोलकर चोरी का प्रयास किया था लेकिन सफल नहीं हो सके।
इस चोरी में सीसीटीवी कैमरे में कैद होने से चोर तो बच गए लेकिन चोरी में प्रयुक्त कार जद में आ गई। तस्वीर पूरी तरह स्पष्ट न होने पर पुलिस कार का पता नहीं लगा पा रही है। पुलिस का मानना है कार के माध्यम से चोरों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। दूसरी चोरी की घटना बुधवार को कस्बे के मोहल्ला गड़रियान में हुई।
यहां से चोर 250 केवीए के ट्रांसफॉर्मर का तेल, कॉपर तार और सामान चोरी कर ले गए। विद्युत निगम के जेई अतर सिंह ने बताया एक बिजली ट्रांसफॉर्मर के चोरी होने पर विद्युत निगम को छह लाख रुपये का नुकसान है।
Trending Videos
एक सप्ताह बीतने पर भी पुलिस को कार के संबंध में कोई जानकारी नहीं हो सकी है। कोई सुराग न लगने पर पुलिस की परेशानी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। चोर 23 जनवरी की रात को कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास लगे बिजली ट्रांसफाॅर्मर से तेल, कॉपर तार और महंगा सामान चोरी कर ले गए थे। इस रात को चोरों ने नगला पड़ाव में भी ट्रांसफॉर्मर को खोलकर चोरी का प्रयास किया था लेकिन सफल नहीं हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस चोरी में सीसीटीवी कैमरे में कैद होने से चोर तो बच गए लेकिन चोरी में प्रयुक्त कार जद में आ गई। तस्वीर पूरी तरह स्पष्ट न होने पर पुलिस कार का पता नहीं लगा पा रही है। पुलिस का मानना है कार के माध्यम से चोरों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। दूसरी चोरी की घटना बुधवार को कस्बे के मोहल्ला गड़रियान में हुई।
यहां से चोर 250 केवीए के ट्रांसफॉर्मर का तेल, कॉपर तार और सामान चोरी कर ले गए। विद्युत निगम के जेई अतर सिंह ने बताया एक बिजली ट्रांसफॉर्मर के चोरी होने पर विद्युत निगम को छह लाख रुपये का नुकसान है।
