{"_id":"697cec6d45eb2dc08e0c0908","slug":"there-was-a-fight-and-firing-when-the-tree-was-stopped-from-being-cut-etah-news-c-163-1-sagr1016-145667-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: पेड़ काटने से रोकने पर हुआ था झगड़ा और फायरिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: पेड़ काटने से रोकने पर हुआ था झगड़ा और फायरिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:07 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। पुराने विवाद के कारण पेड़ काटने से रोकने पर दो पक्षों के मध्य विवाद हुआ था। आरोप है कि एक पक्ष के युवकों ने फायरिंग करते हुए जान लेने का प्रयास किया। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी मौके से भाग गए। थाना जैथरा क्षेत्र के गांव फगनौल निवासी अनुज मिश्रा उर्फ छोटे ने बताया कि बृहस्पतिवार को खेत पर फसल देखने गए। वहां पहले से ही प्रांजुल और उसकी मां सरोज देवी निवासी बहोरनपुरा और बाबू व 4 अज्ञात लोग निवासी नामालूम घात लगाए बैठे थे।
इन लोगों ने देखते ही गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर यह लोग तमंचे से फायरिंग करने लगे। यह देखकर शोर मचाया और खेत में फसल के बीच लेटकर जान बचाई। उन्होंने बताया कि तीन दिन पूर्व भाई पीयूष मिश्रा गांव में यूके लिप्टस की कटाई के संबंध में पंचायत कर रहे थे। उसी समय रियासत अली अपने साथियों के साथ आया और गालियां देने लगा था। विरोध करने पर उस दिन भी इन लोगों ने फायरिंग की थी। सीओ अलीगंज नितीश गर्ग ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
इन लोगों ने देखते ही गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर यह लोग तमंचे से फायरिंग करने लगे। यह देखकर शोर मचाया और खेत में फसल के बीच लेटकर जान बचाई। उन्होंने बताया कि तीन दिन पूर्व भाई पीयूष मिश्रा गांव में यूके लिप्टस की कटाई के संबंध में पंचायत कर रहे थे। उसी समय रियासत अली अपने साथियों के साथ आया और गालियां देने लगा था। विरोध करने पर उस दिन भी इन लोगों ने फायरिंग की थी। सीओ अलीगंज नितीश गर्ग ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
