{"_id":"692894ce4a6d22fa670cc7eb","slug":"grandson-riding-a-moped-dies-after-being-hit-by-a-truck-grandfather-injured-etah-news-c-163-1-sagr1016-142567-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: ट्रक की चपेट में आने से मोेपेड सवार नाती की मौत, बाबा घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: ट्रक की चपेट में आने से मोेपेड सवार नाती की मौत, बाबा घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 27 Nov 2025 11:43 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। रिश्तेदारी की शादी में शामिल होकर लौट रहे मोपेड सवार बाबा-नाती ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। नाती की मौके पर ही मौत हो गई और बाबा व मृतक की छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
थाना व कस्बा सहसवान जिला बदायूं निवासी जीवाराम ने बताया कि शिकोहाबाद में रिश्तेदारी में एक शादी समारोह था। वहां से बुधवार को मोपेड पर नाती किशन (9) और 5 वर्षीय नातिन के साथ घर लौट रहे थे। रास्ते में थाना रिजोर क्षेत्र में गांव निधौली खुर्द के पास सड़क पर पड़ी गिट्टी के कारण मोपेड फिसल गई। मोपेड पर सवार किशन उछलकर दूर जा गिरा और ट्रक की चपेट में आ गया।
घटना में जीवाराम व 5 वर्षीय नातिन भी घायल हो गए। यह देखकर स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने किशन को मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत का बाद बाबा व बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।
Trending Videos
थाना व कस्बा सहसवान जिला बदायूं निवासी जीवाराम ने बताया कि शिकोहाबाद में रिश्तेदारी में एक शादी समारोह था। वहां से बुधवार को मोपेड पर नाती किशन (9) और 5 वर्षीय नातिन के साथ घर लौट रहे थे। रास्ते में थाना रिजोर क्षेत्र में गांव निधौली खुर्द के पास सड़क पर पड़ी गिट्टी के कारण मोपेड फिसल गई। मोपेड पर सवार किशन उछलकर दूर जा गिरा और ट्रक की चपेट में आ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना में जीवाराम व 5 वर्षीय नातिन भी घायल हो गए। यह देखकर स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने किशन को मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत का बाद बाबा व बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।