{"_id":"6928954ea11c0d0922079ed8","slug":"passengers-will-benefit-from-the-train-stopping-at-shivala-tehu-etah-news-c-163-1-sagr1016-142566-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: शिवाला टेहू पर ट्रेन रुकने से होगा यात्रियों को लाभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: शिवाला टेहू पर ट्रेन रुकने से होगा यात्रियों को लाभ
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 27 Nov 2025 11:45 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। जिला मुख्यालय से एक मात्र ट्रेन का संचालन होता है जो कि यहां से आगरा फोर्ट के लिए जाती है। इस ट्रेन के रास्ते में पड़ने वाले शिवाला टेहू स्टेशन पर आज प्रायोगिक ठहराव होगा। इसके संचालन से प्रतिदिन आवागमन करने वाले लोगों को काफी लाभ होगा।
जिला मुख्यालय पर प्रतिदिन सुबह टूंडला से ट्रेन आती है और आगरा फोर्ट के लिए चली जाती है। यहां पूरे दिन खड़े रहने के बाद शाम को फिर से एटा लौटती है। यहां से वापस टूंडला चली जाती है। यह यात्री गाड़ी एटा से जलेसर और फिर बरहन, कुबेरपुर और एत्मादपुर, यमुनाब्रिज पर रुकने के बाद आगरा फोर्ट पहुंचती है। इस बीच रास्ते में पड़ने वाले अवागढ़ व शिवाला टेहू स्टेशनों पर स्टॉपेज के लिए लोगों ने कई बार मांग की। यहां से भी काफी संख्या में लोग प्रतिदिन आगरा व एटा के लिए आवागमन करते हैं।
इसी को देखते हुए रेलवे की ओर से 28 नवंबर को शिवाला टेहू रेलवे स्टेशन पर एटा-आगरा फोर्ट पैसेंजर का प्रायोगिक ठहराव किया जाएगा। इसके चलने से क्षेत्र के काफी लोगों को लाभ होगा। एटा व आगरा जाने के लिए आसान व कम किराए वाली सुविधा मिल जाएगी।
Trending Videos
जिला मुख्यालय पर प्रतिदिन सुबह टूंडला से ट्रेन आती है और आगरा फोर्ट के लिए चली जाती है। यहां पूरे दिन खड़े रहने के बाद शाम को फिर से एटा लौटती है। यहां से वापस टूंडला चली जाती है। यह यात्री गाड़ी एटा से जलेसर और फिर बरहन, कुबेरपुर और एत्मादपुर, यमुनाब्रिज पर रुकने के बाद आगरा फोर्ट पहुंचती है। इस बीच रास्ते में पड़ने वाले अवागढ़ व शिवाला टेहू स्टेशनों पर स्टॉपेज के लिए लोगों ने कई बार मांग की। यहां से भी काफी संख्या में लोग प्रतिदिन आगरा व एटा के लिए आवागमन करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी को देखते हुए रेलवे की ओर से 28 नवंबर को शिवाला टेहू रेलवे स्टेशन पर एटा-आगरा फोर्ट पैसेंजर का प्रायोगिक ठहराव किया जाएगा। इसके चलने से क्षेत्र के काफी लोगों को लाभ होगा। एटा व आगरा जाने के लिए आसान व कम किराए वाली सुविधा मिल जाएगी।