{"_id":"695414ff169fdd1c0e06ea35","slug":"he-had-brought-codeine-laced-syrup-in-the-greed-of-higher-rent-arrested-etah-news-c-163-1-eta1001-144168-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: अधिक किराये के लालच में लाया था कोडीनयुक्त सिरप, गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: अधिक किराये के लालच में लाया था कोडीनयुक्त सिरप, गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 30 Dec 2025 11:37 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। कोडीनयुक्त सिरप के मामले में अलीगंज पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह उसी लोडर वाहन का चालक है जिसके माध्यम से सिरप को अलीगंज लाया गया। पूछताछ में उसने बताया कि अधिक किराये के लालच में आकर स्पेयर पार्ट्स के साथ सिरप को लोड करके लाया था।
थाना प्रभारी अलीगंज राजकुमार ने बताया कि कोडीनयुक्त सिरप मामले में 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पांचवें आरोपी को मंगलवार सुबह लगभग 7 बजे आशीर्वाद ढाबा के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी राजू उर्फ रजनेश गांव मझना थाना नबाबगंज जिला फर्रुखाबाद का निवासी है। इसका खुद का लोडर वाहन है जिसे भाड़े पर चलाता है। जेल भेजे गए आरोपी प्रमोद से जान-पहचान है। प्रमोद ने इसकी गाड़ी को वाराणसी बाईपास पर खड़ा करा लिया और शहर से सिरप लाकर गाड़ी में लोड कर लिया।
गाड़ी में पहले से ही बाइक के स्पेयर पार्ट्स रखे हुए थे इनको दिल्ली के द्वारका ले जा रहा था। सिरप को अलीगंज उतारकर वह द्वारका चला गया था। पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसको जानकारी थी कि सिरप लेकर जाना है मगर अधिक किराया मिलने के लालच में उसने यह कदम उठा लिया। सीओ अलीगंज नितीश गर्ग ने बताया कि आरोपी की वाराणसी में जिस व्यक्ति से बात हुई थी उसकी भी तलाश की जा रही है।
Trending Videos
थाना प्रभारी अलीगंज राजकुमार ने बताया कि कोडीनयुक्त सिरप मामले में 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पांचवें आरोपी को मंगलवार सुबह लगभग 7 बजे आशीर्वाद ढाबा के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी राजू उर्फ रजनेश गांव मझना थाना नबाबगंज जिला फर्रुखाबाद का निवासी है। इसका खुद का लोडर वाहन है जिसे भाड़े पर चलाता है। जेल भेजे गए आरोपी प्रमोद से जान-पहचान है। प्रमोद ने इसकी गाड़ी को वाराणसी बाईपास पर खड़ा करा लिया और शहर से सिरप लाकर गाड़ी में लोड कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गाड़ी में पहले से ही बाइक के स्पेयर पार्ट्स रखे हुए थे इनको दिल्ली के द्वारका ले जा रहा था। सिरप को अलीगंज उतारकर वह द्वारका चला गया था। पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसको जानकारी थी कि सिरप लेकर जाना है मगर अधिक किराया मिलने के लालच में उसने यह कदम उठा लिया। सीओ अलीगंज नितीश गर्ग ने बताया कि आरोपी की वाराणसी में जिस व्यक्ति से बात हुई थी उसकी भी तलाश की जा रही है।
