{"_id":"6942f5b864743e796f050328","slug":"mason-dies-after-falling-while-laying-masonry-etah-news-c-163-1-sagr1016-143471-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: चिनाई करते समय गिरे राजमिस्त्री की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: चिनाई करते समय गिरे राजमिस्त्री की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 17 Dec 2025 11:56 PM IST
विज्ञापन
मृतक सियानंद का फाइल फोटो
विज्ञापन
एटा। गांव चमन नगरिया में चिनाई का काम करते समय एक राजमिस्त्री का पैर फिसल गया। गिरने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन लेकर अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
जसरथपुर थाना क्षेत्र के अहिरई बिचनपुर निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि पिता सियानंद (60) मंगलवार को गांव चमन नगरिया में चिनाई का काम करने गए थे। वहां ऊंचाई पर काम करते समय अचानक उनका पैर फिसल गया और नीचे आ गिरे। यह देखकर स्थानीय लोग उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज लेकर पहुंचे।
वहां चिकित्सक ने सियानंद को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए। सीओ अलीगंज नितीश गर्ग ने बताया कि मिस्त्री किस तरह से काम करते समय गिरे इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है। किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो जांचकर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
जसरथपुर थाना क्षेत्र के अहिरई बिचनपुर निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि पिता सियानंद (60) मंगलवार को गांव चमन नगरिया में चिनाई का काम करने गए थे। वहां ऊंचाई पर काम करते समय अचानक उनका पैर फिसल गया और नीचे आ गिरे। यह देखकर स्थानीय लोग उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज लेकर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहां चिकित्सक ने सियानंद को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए। सीओ अलीगंज नितीश गर्ग ने बताया कि मिस्त्री किस तरह से काम करते समय गिरे इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है। किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो जांचकर कार्रवाई की जाएगी।
