{"_id":"69307c9a034ada5b3707da65","slug":"release-of-balram-saras-book-in-kavi-sammelan-etah-news-c-163-1-eta1003-142872-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: कवि सम्मेलन में बलराम सरस की पुस्तक का विमाेचन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: कवि सम्मेलन में बलराम सरस की पुस्तक का विमाेचन
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
कवि सम्मेलन में पुस्तक का विमोचन करते कवि एवं साहित्यकार। स्रोत स्वयं
विज्ञापन
एटा। रेलवे रोड पर मंगलवार की शाम उमेश गुप्ता की स्मृति में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद निवासी कवि बलराम सरस की तीसरी पुस्तक इंद्रधनुषी गीत मेरे का विमोचन भी किया गया।
डॉ. राहुल गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि पुस्तक में भाषा सहज और सादगीपूर्ण है जो महापुरुषों, संतों को समेटते हुए सामाजिक सरोकारों तक की यात्रा कराती है। डॉ. राकेश मधुकर ने कहा कि बलराम सरस ने अपनी रचनाओं में भारतीय धर्म, संस्कृति, त्यौहार देवपुरुष और राष्ट्र नायकों को अपनी लेखनी से गाया है।
डॉ. रविंद्र रंजन, निर्मल सक्सेना, राकेश शम्स ने काव्य पाठ कर श्रोताओं का मनोरंजन किया। सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. रामनिवास यादव ने की। अंत में कार्यक्रम के आयोजक पीयूष गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Trending Videos
डॉ. राहुल गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि पुस्तक में भाषा सहज और सादगीपूर्ण है जो महापुरुषों, संतों को समेटते हुए सामाजिक सरोकारों तक की यात्रा कराती है। डॉ. राकेश मधुकर ने कहा कि बलराम सरस ने अपनी रचनाओं में भारतीय धर्म, संस्कृति, त्यौहार देवपुरुष और राष्ट्र नायकों को अपनी लेखनी से गाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. रविंद्र रंजन, निर्मल सक्सेना, राकेश शम्स ने काव्य पाठ कर श्रोताओं का मनोरंजन किया। सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. रामनिवास यादव ने की। अंत में कार्यक्रम के आयोजक पीयूष गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।