{"_id":"69307c052020a5ebe501dcee","slug":"two-died-of-cold-diarrhea-one-of-heart-attack-etah-news-c-163-1-eta1001-142864-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: कोल्ड डायरिया से दो, हार्ट अटैक से एक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: कोल्ड डायरिया से दो, हार्ट अटैक से एक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:35 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। कोल्ड डायरिया से एक बुजुर्ग सहित 2 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा हार्ट अटैक से एक महिला की मौत हो गई। सर्दी बढ़ने के कारण बुजुर्गों को ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
शहर के मोहल्ला श्यामनगर निवासी रजत सक्सेना ने बताया कि मंगलवार की सुबह पिता लक्ष्मण स्वरूप सक्सेना को दस्त शुरू हो गए। इसके बाद निजी क्लीनिक पर उपचार के लिए ले गए। वहां चिकित्सक ने कोल्ड डायरिया बताया और कोई आराम नहीं मिला। बुधवार की सुबह हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर आए। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
गांव शरीफपुर थाना कुरावली जिला मैनपुरी निवासी अजय ने बताया कि दादी प्रेमवती की एक सप्ताह से तबीयत खराब चल रही थी। पहले दस्त हुए उसके बाद पेट फूल गया और खाना-पीना छोड़ दिया। कस्बा कुरावली में ही निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया तो उन्होंने कोल्ड डायरिया बताया। बुधवार को तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज एटा लाए। वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
तीसरे मामले में नगला पोता थाना सिढ़पुरा जिला कासगंज निवासी अमर सिंह ने बताया कि पुत्रवधू जयदेवी (60) को बुधवार की सुबह लगभग 7.30 बजे सीने में दर्द की शिकायत मालूम पड़ी। स्थानीय चिकित्सक को दिखाया तो उसने हार्टअटैक बताते हुए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। यहां लेकर आए तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। तीनों ही मृतकों परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया।
Trending Videos
शहर के मोहल्ला श्यामनगर निवासी रजत सक्सेना ने बताया कि मंगलवार की सुबह पिता लक्ष्मण स्वरूप सक्सेना को दस्त शुरू हो गए। इसके बाद निजी क्लीनिक पर उपचार के लिए ले गए। वहां चिकित्सक ने कोल्ड डायरिया बताया और कोई आराम नहीं मिला। बुधवार की सुबह हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर आए। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव शरीफपुर थाना कुरावली जिला मैनपुरी निवासी अजय ने बताया कि दादी प्रेमवती की एक सप्ताह से तबीयत खराब चल रही थी। पहले दस्त हुए उसके बाद पेट फूल गया और खाना-पीना छोड़ दिया। कस्बा कुरावली में ही निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया तो उन्होंने कोल्ड डायरिया बताया। बुधवार को तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज एटा लाए। वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
तीसरे मामले में नगला पोता थाना सिढ़पुरा जिला कासगंज निवासी अमर सिंह ने बताया कि पुत्रवधू जयदेवी (60) को बुधवार की सुबह लगभग 7.30 बजे सीने में दर्द की शिकायत मालूम पड़ी। स्थानीय चिकित्सक को दिखाया तो उसने हार्टअटैक बताते हुए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। यहां लेकर आए तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। तीनों ही मृतकों परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया।