{"_id":"693b0f33bf1948e42e0b72f3","slug":"sanitation-worker-suspended-for-negligence-in-harnawali-village-etah-news-c-163-1-eta1002-143227-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: गांव हरनावली में लापरवाही पर सफाई कर्मचारी निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: गांव हरनावली में लापरवाही पर सफाई कर्मचारी निलंबित
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:06 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। ब्लॉक सकीट क्षेत्र के गांव हरनावली में सफाई व्यवस्था का हाल जानने के लिए डीपीआरओ ने बृहस्पतिवार को गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान गांव में कई जगह पर गंदगी के ढेर मिले। नाराजगी जताते हुए डीपीआरओ ने सफाई कर्मचारी को निलंबित कर दिया है।
लंबे समय से सफाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि गांव में तैनात सफाई कर्मचारी मुकेश कुमार करीब एक माह से ड्यूटी से नदारद है। डीपीआरओ मोहम्मद राशिद ने लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही सफाई कर्मचारी मुकेश कुमार को निलंबित करने के निर्देश जारी कर दिए।
उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव को व्यवस्था दुरुस्त करने और सफाई अभियान तत्काल शुरू कराने के निर्देश दिए। डीपीआरओ ने कहा कि गांवों में साफ-सफाई को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी। जहां भी गड़बड़ी मिलेगी, वहां कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
लंबे समय से सफाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि गांव में तैनात सफाई कर्मचारी मुकेश कुमार करीब एक माह से ड्यूटी से नदारद है। डीपीआरओ मोहम्मद राशिद ने लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही सफाई कर्मचारी मुकेश कुमार को निलंबित करने के निर्देश जारी कर दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव को व्यवस्था दुरुस्त करने और सफाई अभियान तत्काल शुरू कराने के निर्देश दिए। डीपीआरओ ने कहा कि गांवों में साफ-सफाई को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी। जहां भी गड़बड़ी मिलेगी, वहां कार्रवाई की जाएगी।