{"_id":"693b0ef325014bdb490aebc1","slug":"with-the-onset-of-colder-weather-there-has-been-an-increase-in-patients-experiencing-respiratory-problems-and-chest-pain-etah-news-c-163-1-eta1004-143192-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: सर्दी बढ़ने के साथ सांस और सीने में दर्द के बढ़े मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: सर्दी बढ़ने के साथ सांस और सीने में दर्द के बढ़े मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:05 AM IST
विज्ञापन
मेडिकल कॉलेज के टीबीसीडी विभाग में मरीजों को देखते चिकित्सक। संवाद
- फोटो : राम मंदिर के शिखर पर बृहस्पतिवार की अल सुबह लहराती धर्मध्वजा
विज्ञापन
एटा। मेडिकल कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ ट्यूबर क्लोसिस एंड चेस्ट डिसीज (टीबीसीडी) विभाग में सर्दी बढ़ने के साथ ही सीने में दर्द और सांस फूलने के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। रोजाना 120 से अधिक मरीज उपचार लेने के लिए आ रहे हैं। चिकित्सक इलाज के साथ ही सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज की टीबीसीडी विभाग में बृहस्पतिवार को 120 से अधिक मरीजों ने उपचार लिया। इसमें 60 से अधिक मरीज सांस फूलने से परेशान थे। डॉ. शिवांग ने बताया कि सर्दी में थोड़ी सी अनदेखी का असर सेहत पर पड़ रहा है। सर्द हवा नाक से होकर अंदर जाने से अस्थमा के पुराने मरीजों की दिक्कत बढ़ जाती है। वहीं, एलर्जी के मरीज परेशान हो जाते हैं। इसके अलावा सर्दी, जुकाम की चपेट में लोग आ जाते हैं। सबसे अधिक सांस फूलने के मरीज उपचार ले रहे है। वहीं, क्षय रोग से पीड़ित भी उपचार लेने के लिए आ रहे है। बृहस्पतिवार को करीब 40 मरीज क्षय रोग से पीड़ित उपचार के लिए आए। 20 मरीजों ने सीने में दर्द का उपचार लिया।
बचाव के लिए ये बरतें सावधानी
- ऊनी कपड़े पहनें और शरीर को ढककर रखें, गर्म कैप का प्रयोग करें।
- मौसम को देखते हुए सबुह टहलने के दौरान मास्क का प्रयोग करें।
- सीने में दर्द होने पर बिना चिकित्सक की सलाह के दवा का सेवन न करें।
- सीने में बायीं ओर होने वाले दर्द को नजर अंदाज न करें।
- चिकनाई युक्त भोजन का सेवन न करें।
- हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें।
- सुबह के समय हल्का व्यायाम करें।
- गंभीर स्थिति में चिकित्सक से संपर्क करें।
-- -- -- -- -
सर्दी बढ़ते ही बुजर्ग और बच्चे हो रहे बीमार
फोटो- 10
संवाद न्यूज एजेंसी
जैथरा। सर्दी बढ़ते ही कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सर्दी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गई है। अस्पताल आने वाले मरीजों में सर्वाधिक संख्या बच्चों और बुजर्गों की है, जो जुकाम-खांसी, निमोनियां, पसलियों में दर्द, जोड़ों में दर्द से पीड़ित हैं। डॉ. राहुल चतुर्वेदी ने बताया अधिक समय धूप में बैठकर बिताएं, सिर-कान ढक कर रखें, गर्म कपड़ों का उपयोग करने के साथ ही खुले में नहीं घूमें। डॉ. सुलेमान ने कहा महिलाएं बर्तन साफ करने और पोंछा लगाने में गर्म पानी का उपयोग करें।
Trending Videos
मेडिकल कॉलेज की टीबीसीडी विभाग में बृहस्पतिवार को 120 से अधिक मरीजों ने उपचार लिया। इसमें 60 से अधिक मरीज सांस फूलने से परेशान थे। डॉ. शिवांग ने बताया कि सर्दी में थोड़ी सी अनदेखी का असर सेहत पर पड़ रहा है। सर्द हवा नाक से होकर अंदर जाने से अस्थमा के पुराने मरीजों की दिक्कत बढ़ जाती है। वहीं, एलर्जी के मरीज परेशान हो जाते हैं। इसके अलावा सर्दी, जुकाम की चपेट में लोग आ जाते हैं। सबसे अधिक सांस फूलने के मरीज उपचार ले रहे है। वहीं, क्षय रोग से पीड़ित भी उपचार लेने के लिए आ रहे है। बृहस्पतिवार को करीब 40 मरीज क्षय रोग से पीड़ित उपचार के लिए आए। 20 मरीजों ने सीने में दर्द का उपचार लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बचाव के लिए ये बरतें सावधानी
- ऊनी कपड़े पहनें और शरीर को ढककर रखें, गर्म कैप का प्रयोग करें।
- मौसम को देखते हुए सबुह टहलने के दौरान मास्क का प्रयोग करें।
- सीने में दर्द होने पर बिना चिकित्सक की सलाह के दवा का सेवन न करें।
- सीने में बायीं ओर होने वाले दर्द को नजर अंदाज न करें।
- चिकनाई युक्त भोजन का सेवन न करें।
- हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें।
- सुबह के समय हल्का व्यायाम करें।
- गंभीर स्थिति में चिकित्सक से संपर्क करें।
सर्दी बढ़ते ही बुजर्ग और बच्चे हो रहे बीमार
फोटो- 10
संवाद न्यूज एजेंसी
जैथरा। सर्दी बढ़ते ही कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सर्दी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गई है। अस्पताल आने वाले मरीजों में सर्वाधिक संख्या बच्चों और बुजर्गों की है, जो जुकाम-खांसी, निमोनियां, पसलियों में दर्द, जोड़ों में दर्द से पीड़ित हैं। डॉ. राहुल चतुर्वेदी ने बताया अधिक समय धूप में बैठकर बिताएं, सिर-कान ढक कर रखें, गर्म कपड़ों का उपयोग करने के साथ ही खुले में नहीं घूमें। डॉ. सुलेमान ने कहा महिलाएं बर्तन साफ करने और पोंछा लगाने में गर्म पानी का उपयोग करें।