{"_id":"69692b696bb53504700d6404","slug":"seven-vehicles-collided-on-the-highway-in-dense-fog-etah-news-c-163-1-sagr1016-144915-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: घने कोहरे में हाईवे पर टकराए सात वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: घने कोहरे में हाईवे पर टकराए सात वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 15 Jan 2026 11:31 PM IST
विज्ञापन
कोतवाली देहात क्षेत्र में एनएच-34 पर कोहरे के चलते आपस में टकराए वाहन और सूचना पर पहुंची पुलिस।
विज्ञापन
एटा। घने कोहरे के कारण बृहस्पतिवार को हाईवे पर बड़ा हादसा होते-होते बचा। कोतवाली देहात क्षेत्र के रामपुर घनश्याम गांव के पास हाईवे पर एक के बाद एक सात वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हालांकि इनमें सवार लोग बाल-बाल बच गए। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
कोतवाली देहात प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह घना कोहरा छा गया। इसकी वजह से दृश्यता बेहद कम हो गई। इसी दौरान हाईवे पर अचानक वाहनों की रफ्तार थम गई और पीछे से आ रहे वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए। वाहनों के टकराने की तेज आवाज सुनकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
यही वजह रही कि हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाने का कार्य शुरू कराया।
यातायात को सुचारु कराया और लोगों को सुरक्षित निकालकर किनारे किया। बताया कि हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। कोहरे के चलते हाईवे पर आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि घने कोहरे में सावधानी बरतें, धीमी गति से वाहन चलाएं और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
Trending Videos
कोतवाली देहात प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह घना कोहरा छा गया। इसकी वजह से दृश्यता बेहद कम हो गई। इसी दौरान हाईवे पर अचानक वाहनों की रफ्तार थम गई और पीछे से आ रहे वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए। वाहनों के टकराने की तेज आवाज सुनकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यही वजह रही कि हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाने का कार्य शुरू कराया।
यातायात को सुचारु कराया और लोगों को सुरक्षित निकालकर किनारे किया। बताया कि हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। कोहरे के चलते हाईवे पर आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि घने कोहरे में सावधानी बरतें, धीमी गति से वाहन चलाएं और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
