{"_id":"69692e4cef6b14d01700f11c","slug":"the-young-man-was-shocked-to-see-a-snake-on-his-bike-etah-news-c-163-1-eta1003-144917-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: बाइक पर सांप को देखकर युवक के होश उड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: बाइक पर सांप को देखकर युवक के होश उड़े
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 15 Jan 2026 11:43 PM IST
विज्ञापन
कस्बा सकीट के मोहल्ला चक में खड़ी बाइक में घुसा सर्प। संवाद
विज्ञापन
सकीट। बाइक पर सांप को देखकर युवक के होश उड़ गए। वह बाइक को सड़क पर छोड़कर भाग खड़ा हुआ। काफी देर बाद सर्प के जाने के बाद भी युवक भयभीत रहा और बाइक छूने से भी कतरा रहा था।
कस्बे के मोहल्ला चक निवासी प्रवेश कुमार बुधवार की देर शाम को एटा से घर आ रहा था। कस्बे में मानिकचंद्र तिराहे पर कुछ परिचित के मिलने पर वह बाइक से उतरकर बात करने लगा। थोड़ी देर बाद चलने पर वह बाइक की तरफ मुड़ा तो बाइक पर सर्प को बैठा देख उसके होश उड़ गए और वह भयभीत होकर भाग खड़ा हुआ। तिराहे पर खड़े लोगों ने जैसे-तैसे सांप को भगाया।
उसके भागने के बाद भी युवक बाइक के पास आने से कतराता रहा। बाद में अन्य लोगों ने उसकी बाइक को घर पहुंचाया। युवक सर्प के बारे में सोचकर परेशान है। सर्प पहले से बाइक पर था या तिराहे पर बाइक खड़ी करने पर आया।
Trending Videos
कस्बे के मोहल्ला चक निवासी प्रवेश कुमार बुधवार की देर शाम को एटा से घर आ रहा था। कस्बे में मानिकचंद्र तिराहे पर कुछ परिचित के मिलने पर वह बाइक से उतरकर बात करने लगा। थोड़ी देर बाद चलने पर वह बाइक की तरफ मुड़ा तो बाइक पर सर्प को बैठा देख उसके होश उड़ गए और वह भयभीत होकर भाग खड़ा हुआ। तिराहे पर खड़े लोगों ने जैसे-तैसे सांप को भगाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसके भागने के बाद भी युवक बाइक के पास आने से कतराता रहा। बाद में अन्य लोगों ने उसकी बाइक को घर पहुंचाया। युवक सर्प के बारे में सोचकर परेशान है। सर्प पहले से बाइक पर था या तिराहे पर बाइक खड़ी करने पर आया।
