{"_id":"6962994a1036a5d209015955","slug":"silence-of-municipality-and-administration-has-angered-agitating-farmers-etah-news-c-163-1-eta1003-144688-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: पालिका और प्रशासन की चुप्पी से आंदोलनरत किसानों में गुस्सा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: पालिका और प्रशासन की चुप्पी से आंदोलनरत किसानों में गुस्सा
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:54 PM IST
विज्ञापन
जलेसर नगर पालिका परिसर में धरना प्रदर्शन करते किसान। संवाद
विज्ञापन
जलेसर। पालिका और प्रशासन की चुप्पी से नगर पालिका परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे किसान गुस्से में हैं। शनिवार को 12वें दिन उनका धरना प्रदर्शन चला। अब तक पालिका एवं प्रशासन के अधिकारियों ने उनसे संपर्क नहीं किया है।
तहसील रोड पर 28 दुकानदारों को नोटिस देते हुए नगर पालिका ने जुर्माना भरने के साथ ही दुकानें खाली करने का नोटिस दिया है। नोटिस के बाद ऑल इंडिया किसान यूनियन ने दुकानदारों के समर्थन में मोर्चा खोलते दिया। नोटिस वापस लेने को पहले ज्ञापन दिया गया और बाद में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। 12 दिन बीत जाने पर भी पालिका और प्रशासन किसानों ने इस धरना प्रदर्शन को कतई गंभीरता से नहीं लिया है।
किसी अधिकारी के संपर्क न किए जाने पर यूनियन के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र लोधी ने शनिवार को धरना के दौरान कहा कि प्रशासन किसानों के धैर्य की परीक्षा न ले। नोटिस वापस न लेने तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में रामसेवक शर्मा, सोवरन सिंह, लेखराज सिंह, मोहम्मद राशिद, भगवान सिंह, सत्यप्रकाश आदि किसान मौजूद रहे।
Trending Videos
तहसील रोड पर 28 दुकानदारों को नोटिस देते हुए नगर पालिका ने जुर्माना भरने के साथ ही दुकानें खाली करने का नोटिस दिया है। नोटिस के बाद ऑल इंडिया किसान यूनियन ने दुकानदारों के समर्थन में मोर्चा खोलते दिया। नोटिस वापस लेने को पहले ज्ञापन दिया गया और बाद में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। 12 दिन बीत जाने पर भी पालिका और प्रशासन किसानों ने इस धरना प्रदर्शन को कतई गंभीरता से नहीं लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसी अधिकारी के संपर्क न किए जाने पर यूनियन के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र लोधी ने शनिवार को धरना के दौरान कहा कि प्रशासन किसानों के धैर्य की परीक्षा न ले। नोटिस वापस न लेने तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में रामसेवक शर्मा, सोवरन सिंह, लेखराज सिंह, मोहम्मद राशिद, भगवान सिंह, सत्यप्रकाश आदि किसान मौजूद रहे।