{"_id":"69647f6a175fe2d61e00f0c4","slug":"terrible-accident-before-marriage-three-dead-bodies-arrived-one-after-other-2026-01-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: बहन की शादी से पहले भयानक हादसा...एक के बाद एक पहुंची तीन लाशें, चीत्कार ने चीरा कलेजा; रो पड़ा पूरा गांव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बहन की शादी से पहले भयानक हादसा...एक के बाद एक पहुंची तीन लाशें, चीत्कार ने चीरा कलेजा; रो पड़ा पूरा गांव
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 12 Jan 2026 10:29 AM IST
विज्ञापन
सार
जिस घर में शहनाई बजनी है, वहां चीत्कार गूंजी, तो पूरा गांव रो पड़ा। एक के बाद एक तीन लाशें पहुंची। 14 फरवरी को होना है मृतक गौरव की बहन का विवाह।
मृतकों के फाइल फोटो और घरवाले
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
14 फरवरी को होने वाली बहन की शादी की तैयारी में जुटे गौरव का यूं अचानक चले जाना पूरे परिवार को तोड़ गया है। शादी की खुशियों वाले घर पर काल ने ऐसा झपट्टा मारा कि यहां अब हंसी-खुशी के बजाय चीत्कारें गूंज रही हैं। गांव गदनपुर में हर कोई यही कह रहा है, जिस बेटे ने घर की जिम्मेदारी संभाली वही घर को रोता छोड़ गया।
Trending Videos
गौरव के घर का दृश्य दिल दहला देने वाला है। मां शारदा देवी जो सुन और बोल नहीं सकतीं, पोस्टमार्टम हाउस पर बेटे का चेहरा देखकर बेसुध हो गईं। रिश्तेदार उन्हें संभालने की कोशिश करते रहे पर उनके दर्द के आगे सभी दिलासा कोरी थीं। गांव वालों के मुताबिक शारदा देवी अपने बड़े बेटे गौरव पर निर्भर थीं। पिता की मौत के बाद वही घर का सहारा बना था। बेटी मधु की शादी की तारीख 14 फरवरी तय थी। भाई की मौत की खबर सुनकर वह बदहवास हो गई। बार-बार यही कह रही थी कि भैया बिना मेरा मंडप कैसे सजेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार के मुताबिक गौरव करीब पांच साल से महाराष्ट्र में हलवाई का काम करता था और बहन की शादी के लिए पैसा जोड़ रहा था। रिश्तेदार अर्जुन कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र से लौटते समय उसने फोन पर अपनी बहन से बोला था कि सब कुछ तैयार रखना मैं आ रहा हूं। गौरव और फुफेरा भाई विनय साथ ही काम करते हैं। ये लोग शनिवार को लौटे।
अवागढ़ में बाइक मंगाकर गांव आ रहे थे। गांव के विवेक कुमार ने बताया कि गौरव बेहद शांत-मेहनती और जिम्मेदार युवक था। पिता की मौत के बाद उसने तीनों भाई-बहनों का सहारा बनकर घर को संभाला था। हादसे में उसके फुफेरे भाई विनय की हालत भी गंभीर बनी हुई है, जिससे परिवार की चिंता और बढ़ गई है।