{"_id":"69307acb323f7539ef0722ef","slug":"todays-program-etah-news-c-163-1-sagr1016-142861-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: आज के कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: आज के कार्यक्रम
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:30 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
आसमान साफ रहेगा। हवा 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। नमी का स्तर 19 फीसदी रहेगा।
-- -- --
बैठक
सुबह 11 बजे से अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा की जनपदीय बैठक शीतलपुर ब्लॉक सभागार में होगी।
सत्संग
दोपहर बाद 3 बजे से शहर के नई बस्ती बारहबीघा में सत्संग का आयोजन किया जाएगा।
-- -- --
काम की बात
इस्राइल, जापान, जर्मनी में नर्सिंग केयरगिवर एवं सहायक नर्स के 5300 पदों पर भर्ती की जानी है। 25 से 45 वर्ष के अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के पोटल rojgaarsangam.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी जिला सेवायोजन कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
एटा/कासगंज सराफा (शाम के भाव)
सोना स्टैंडर्ड (प्रति 10 ग्राम)- 1,30,400 रुपये
चांदी हाजिर(प्रति किलो)-1,81,000 रुपये
Trending Videos
बैठक
सुबह 11 बजे से अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा की जनपदीय बैठक शीतलपुर ब्लॉक सभागार में होगी।
सत्संग
दोपहर बाद 3 बजे से शहर के नई बस्ती बारहबीघा में सत्संग का आयोजन किया जाएगा।
काम की बात
इस्राइल, जापान, जर्मनी में नर्सिंग केयरगिवर एवं सहायक नर्स के 5300 पदों पर भर्ती की जानी है। 25 से 45 वर्ष के अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के पोटल rojgaarsangam.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी जिला सेवायोजन कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
एटा/कासगंज सराफा (शाम के भाव)
सोना स्टैंडर्ड (प्रति 10 ग्राम)- 1,30,400 रुपये
चांदी हाजिर(प्रति किलो)-1,81,000 रुपये