{"_id":"68656de33221caf2980a2231","slug":"when-she-did-not-have-a-son-the-woman-was-thrown-out-of-the-house-along-with-her-daughter-etah-news-c-163-1-eta1001-135744-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: बेटा नहीं हुआ तो महिला को बेटी सहित घर से निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: बेटा नहीं हुआ तो महिला को बेटी सहित घर से निकाला
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 02 Jul 2025 11:05 PM IST
विज्ञापन


एटा। महिला के बेटा नहीं हुआ तो पति व अन्य ससुरालीजन ने 15 वर्षीय बेटी के साथ उसे घर से बाहर निकाल दिया। 2 वर्ष से महिला अपने मायके में रह रही है। पति दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है। अवागढ़ थाने में महिला ने कार्रवाई के लिए प्रार्थनापत्र दिया है।
गांव नगला धारू निवासी पूजा देवी ने बुधवार को थाना अवागढ़ पहुंचकर बताया कि उसका विवाह 17 वर्ष पूर्व गिरीश चंद्र के साथ हुआ था। 15 वर्ष की एक बेटी है, मगर बेटा न होने की वजह से पति आए दिन पीटता है। ससुराल के लोग मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। दो वर्ष पूर्व पति ने अपने घर वालों के साथ मिलकर गालीगलौज की और धक्का मारकर निकालते हुए बेटी को साथ भेज दिया।
तबसे अपने मायके कस्बा सकीट में रह रही है। अब पति फिरोजाबाद जिले की किसी लड़की के साथ विवाह कर रहा है। 6 जुलाई को शादी की बात सामने आ रही है। सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
गांव नगला धारू निवासी पूजा देवी ने बुधवार को थाना अवागढ़ पहुंचकर बताया कि उसका विवाह 17 वर्ष पूर्व गिरीश चंद्र के साथ हुआ था। 15 वर्ष की एक बेटी है, मगर बेटा न होने की वजह से पति आए दिन पीटता है। ससुराल के लोग मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। दो वर्ष पूर्व पति ने अपने घर वालों के साथ मिलकर गालीगलौज की और धक्का मारकर निकालते हुए बेटी को साथ भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
तबसे अपने मायके कस्बा सकीट में रह रही है। अब पति फिरोजाबाद जिले की किसी लड़की के साथ विवाह कर रहा है। 6 जुलाई को शादी की बात सामने आ रही है। सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।