{"_id":"68656d034aa96dd75b08e0e0","slug":"with-the-onset-of-monsoon-dirty-water-started-entering-the-houses-etah-news-c-163-1-eta1002-135710-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: मानसून की दस्तक के साथ ही घरों में घुसने लगा गंदा पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: मानसून की दस्तक के साथ ही घरों में घुसने लगा गंदा पानी
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 02 Jul 2025 11:04 PM IST
विज्ञापन

शहर के महाराणा प्रताप नगर में गंदगी से अटा पड़ा तालाब-
- फोटो : शहर के महाराणा प्रताप नगर में गंदगी से अटा पड़ा तालाब-

एटा। शहर में स्थित तालाबों में लंबे अरसे से सिल्ट सफाई नहीं हुई है। उथले होने की वजह से इनमें पानी सहेजने की क्षमता घट गई है। अतिक्रमण की मार ने इस समस्या को और बढ़ा दिया है। इसका खामियाजा नजदीक के लोग भुगत रहे हैं। हाल ये है कि मानसून की दस्तक के साथ ही गंदा पानी कई मोहल्लों में घरों के अंदर तक घुसने लगा है।
महाराणा प्रताप नगर, पटियाली गेट पर स्थित तालाब के कारण कई मोहल्लों में जलभराव एक बड़ा संकट बना हुआ है। आसपास के अन्य मोहल्लों का पानी यहां आकर एकत्रित होता है। कुछ साल पहले तक यहां किसी तरह की समस्या नहीं होती थी लेकिन तालाब की सफाई न होने से इसमें सिल्ट बढ़ती गई और यह उथला हो गया है। बची कसर अवैध कब्जों और निर्माणों ने पूरी कर दी। तालाबों में पानी भरने की क्षमता कम हुई तो ये उफनने लगे। बरसात होते ही नालियों का पानी तालाब में जाने के बजाए, उल्टा तालाब से मोहल्लों और घरों के अंदर जाने लगा है।
दूसरी ओर मोहल्ला कृष्णा नगर में घरों से होकर गुजर रहा नाले का पानी लोगों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। स्थानीय निवासियों को कहना है कि बारिश के समय यहां पानी घरों में भरने लगता है। इसका प्रमुख कारण नाले का निर्माण न होना बताया। स्थानीय निवासी संतोष कश्यप का कहना है कि शहर में पटियाली गेट पर स्थित तालाब में कई मोहल्लों का गंदा पानी आकर एकत्रित होता है जो कृष्णा नगर के पीछे से होकर गुजर रहा है। यहां पक्के नाले का निर्माण न होने के कारण तालाब का पानी घरों के समीप से होकर गुजरता है। जिससे घरों में सीलन बनी रहती है और दुर्गंध के कारण लोगों का बुरा हाल है। कई बार शिकायत के बाद आज तक कोई सुनवाई तक नहीं हुई।
गंदगी और मच्छरों का प्रकोप अब दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। मोहल्ले की प्रमुख समस्या यहां होने वाला जलभराव है। आज तक इसका निस्तारण नहीं हो सका है। सीवर निर्माण होने के बावजूद गली मोहल्ले व आसपास के क्षेत्र का गंदा पानी यहां आकर एकत्रित होता है। -लाजपत राजपूत, महाराणा प्रताप नगर
कई क्षेत्र का पानी यहां तालाब में आकर एकत्रित होता है। तालाब की सफाई लंबे समय से नहीं कराई गई है। बरसात होते ही कृष्णा नगर में रह रहे लोगों के घरों के आसपास से तालाब और नालों का गंदा पानी पहुंच जाता है। बारिश के समय यहां के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। -प्रदीप यादव, कृष्णा नगर
इस समस्या के समाधान के लिए योजना बनाई जाएगी। पूरी कोशिश रहेगी कि शहर के किसी भी इलाके में रहने वाले नागरिकों को असुविधा न हो। -सुधा गुप्ता, पालिकाध्यक्ष
विज्ञापन
Trending Videos
महाराणा प्रताप नगर, पटियाली गेट पर स्थित तालाब के कारण कई मोहल्लों में जलभराव एक बड़ा संकट बना हुआ है। आसपास के अन्य मोहल्लों का पानी यहां आकर एकत्रित होता है। कुछ साल पहले तक यहां किसी तरह की समस्या नहीं होती थी लेकिन तालाब की सफाई न होने से इसमें सिल्ट बढ़ती गई और यह उथला हो गया है। बची कसर अवैध कब्जों और निर्माणों ने पूरी कर दी। तालाबों में पानी भरने की क्षमता कम हुई तो ये उफनने लगे। बरसात होते ही नालियों का पानी तालाब में जाने के बजाए, उल्टा तालाब से मोहल्लों और घरों के अंदर जाने लगा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी ओर मोहल्ला कृष्णा नगर में घरों से होकर गुजर रहा नाले का पानी लोगों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। स्थानीय निवासियों को कहना है कि बारिश के समय यहां पानी घरों में भरने लगता है। इसका प्रमुख कारण नाले का निर्माण न होना बताया। स्थानीय निवासी संतोष कश्यप का कहना है कि शहर में पटियाली गेट पर स्थित तालाब में कई मोहल्लों का गंदा पानी आकर एकत्रित होता है जो कृष्णा नगर के पीछे से होकर गुजर रहा है। यहां पक्के नाले का निर्माण न होने के कारण तालाब का पानी घरों के समीप से होकर गुजरता है। जिससे घरों में सीलन बनी रहती है और दुर्गंध के कारण लोगों का बुरा हाल है। कई बार शिकायत के बाद आज तक कोई सुनवाई तक नहीं हुई।
गंदगी और मच्छरों का प्रकोप अब दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। मोहल्ले की प्रमुख समस्या यहां होने वाला जलभराव है। आज तक इसका निस्तारण नहीं हो सका है। सीवर निर्माण होने के बावजूद गली मोहल्ले व आसपास के क्षेत्र का गंदा पानी यहां आकर एकत्रित होता है। -लाजपत राजपूत, महाराणा प्रताप नगर
कई क्षेत्र का पानी यहां तालाब में आकर एकत्रित होता है। तालाब की सफाई लंबे समय से नहीं कराई गई है। बरसात होते ही कृष्णा नगर में रह रहे लोगों के घरों के आसपास से तालाब और नालों का गंदा पानी पहुंच जाता है। बारिश के समय यहां के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। -प्रदीप यादव, कृष्णा नगर
इस समस्या के समाधान के लिए योजना बनाई जाएगी। पूरी कोशिश रहेगी कि शहर के किसी भी इलाके में रहने वाले नागरिकों को असुविधा न हो। -सुधा गुप्ता, पालिकाध्यक्ष