{"_id":"68656c2fff6b6b75290dfc12","slug":"an-attempt-was-made-to-capture-the-girl-student-and-take-her-to-the-corn-field-etah-news-c-163-1-eta1001-135740-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: छात्रा को पकड़कर मक्का के खेत में ले जाने का किया प्रयास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: छात्रा को पकड़कर मक्का के खेत में ले जाने का किया प्रयास
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 02 Jul 2025 10:58 PM IST
विज्ञापन


एटा। एक युवक 14 वर्षीय किशोरी को पकड़कर मक्का के खेत में खींच ले गया। दुष्कर्म करने का प्रयास किया तो किशोरी ने शोर मचा दिया। आसपास के लोग वहां पहुंचे तो आरोपी भाग गया। परिजन ने घर पर जाकर शिकायत की तो उन लोगों ने पिता-पुत्री पर ही हमला कर दिया। मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि 14 वर्षीय बेटी कक्षा 6 की छात्रा है। 29 जून को वह खेत से हरा चारा लेकर घर आ रही थी। चारे का बोझ अधिक होने की वजह से रास्ते में गिर गई। रानू निवासी फरसोली उधर से निकल रहा था। बेटी ने जब चारा उठवाने को कहा तो हाथ पकड़कर वह उसको मक्का के खेत में खींचकर ले जाने लगा। इतना ही नहीं दुष्कर्म करने का प्रयास भी करने लगा। यह देखकर वह घबरा गई और शोर मचा दिया।
तभी आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंच गए। यह देखकर रानू वहां से भाग गया। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो बेटी ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। परिजन आरोपियों के घर पर शिकायत करने गए तो रानू, रमनपाल और कल्लू ने गालियां देते हुए पीटा। इतना ही नहीं धक्के मारते हुए जान से मारने की धमकी दी। सीओ अलीगंज नितीश गर्ग ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले की जांच-पड़ताल करते हुए आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि 14 वर्षीय बेटी कक्षा 6 की छात्रा है। 29 जून को वह खेत से हरा चारा लेकर घर आ रही थी। चारे का बोझ अधिक होने की वजह से रास्ते में गिर गई। रानू निवासी फरसोली उधर से निकल रहा था। बेटी ने जब चारा उठवाने को कहा तो हाथ पकड़कर वह उसको मक्का के खेत में खींचकर ले जाने लगा। इतना ही नहीं दुष्कर्म करने का प्रयास भी करने लगा। यह देखकर वह घबरा गई और शोर मचा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
तभी आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंच गए। यह देखकर रानू वहां से भाग गया। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो बेटी ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। परिजन आरोपियों के घर पर शिकायत करने गए तो रानू, रमनपाल और कल्लू ने गालियां देते हुए पीटा। इतना ही नहीं धक्के मारते हुए जान से मारने की धमकी दी। सीओ अलीगंज नितीश गर्ग ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले की जांच-पड़ताल करते हुए आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।