{"_id":"6862ce5cdae75a5fab0913f9","slug":"a-youth-was-kidnapped-police-recovered-him-from-balrampur-2025-06-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah News: युवक का अपहरण, पुलिस ने बलरामपुर से किया बरामद; चेहरे पर चोट के निशान और मुंह कपड़े से बंधा मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah News: युवक का अपहरण, पुलिस ने बलरामपुर से किया बरामद; चेहरे पर चोट के निशान और मुंह कपड़े से बंधा मिला
अमर उजाला नेटवर्क, इटावा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 30 Jun 2025 11:20 PM IST
विज्ञापन
सार
शीला देवी ने कोतवाली भरथना में 28 जून को बेटे मनीष के गायब होने की सूचना दी थी। इस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके युवक की तलाश शुरू कर दी थी। सर्विलांस, एसओजी टीम को युवक को बंधक बनाने की सूचना जानकारी मिली।

अपराध
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
भरथना से अपहरण करके बलरामपुर ले जाए गए युवक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। उसके चेहरे पर चोट के निशान और मुंह कपड़े से बंधा मिला है। नशे की हालत में मिलने की वजह से अभी युवक घटना की पूरी जानकारी नहीं दे सका है।
विज्ञापन
Trending Videos
शीला देवी ने कोतवाली भरथना में 28 जून को बेटे मनीष के गायब होने की सूचना दी थी। इस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके युवक की तलाश शुरू कर दी थी। सर्विलांस, एसओजी टीम को युवक को बंधक बनाने की सूचना जानकारी मिली। इनपुट के आधार पर पुलिस बलरामपुर पहुंची। यहां टीम ने दबिश देकर युवक को सोमवार को बरामद कर लिया है। युवक नशे की हालत में मिला है। उसके चेहरे पर चोट के निशान हैं। मुंह उसका कपड़े से बंधा हुआ था। टीम बरामद युवक को लेकर सोमवार रात बलरामपुर से निकल चुकी थी। देर रात लगभग दो-तीन बजे तक उनके आने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवक की मां की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी। सर्विलांस और एसओजी के इनपुट पर टीम ने बलरामपुर से युवक को सुरक्षित बरामद कर लिया है। युवक के नशे में होने की वजह से वह कुछ बता नहीं पा रहा है। उसे इटावा लाया जा रहा है। जल्द ही पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा।
सपा के पेज से की गई पोस्ट, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
रात लगभग 10 बजे सपा के ऑफीशियल पेज से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की गई है। इसमें लिखा गया है कि महामहिम राष्ट्रपति के प्रदेश में होने के बावजूद प्रदेश में हो रही किडनैपिंग। इटावा के भरथना में मनीष नामक युवक की किडनैपिंग के बाद वसूली के लिए जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण बेहद शर्मनाक है। भाजपा सरकार में हर कोई असुरक्षित, चर पर अपराध, मुख्यमंत्री नाकाम। जल्द से जल्द पीड़ित को ढूंढे पुलिस, आरोपियों की हो गिरफ्तारी।