{"_id":"686429aa63addc1eb70f7fad","slug":"etawah-youth-who-consumed-poison-after-quarrel-with-in-laws-dies-fir-lodged-against-six-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah: ससुरालियों से नोकझोंक के बाद जहर खाने वाले युवक की मौत, छह के खिलाफ रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah: ससुरालियों से नोकझोंक के बाद जहर खाने वाले युवक की मौत, छह के खिलाफ रिपोर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 02 Jul 2025 12:06 AM IST
विज्ञापन

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला

ससुराल में जहर खाने वाले युवक की सोमवार देर रात मौत हो गई। युवक ने सोशल मीडिया पर ससुरालियों से अपना विवाद लाइव किया और इसके बाद सड़क पर आकर जहर खा लिया था। राहुल निवासी ग्राम भतोरा थाना जसवंतनगर की बसरेहर में ससुराल है। वह सोमवार को पत्नी को लेने ससुराल गया था। यहां ससुरालियों से कहासुनी हो गई थी। राहुल ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर नोकझोंक दिखाई थी। इसके बाद सड़क पर जाकर जहर खा लिया था। परिजनों ने उसे गंभीर स्थिति में सैफई आयुर्विज्ञान विवि में भर्ती कराया था।
मृतक के पिता जबर सिंह की तहरीर पर बसरेहर पुलिस ने पत्नी समेत छह ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
विज्ञापन
Trending Videos
मृतक के पिता जबर सिंह की तहरीर पर बसरेहर पुलिस ने पत्नी समेत छह ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन