{"_id":"697e499868741a111c01c8f4","slug":"chances-of-rain-tomorrow-cold-will-increase-further-etawah-news-c-216-1-etw1004-137092-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah News: कल बारिश के आसार, अभी और बढ़ेगी ठंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah News: कल बारिश के आसार, अभी और बढ़ेगी ठंड
विज्ञापन
विज्ञापन
इटावा। जनपद का तापमान हर दिन अपने नए तेवर में नजर आ रहा है। एक ओर जहां तीन दिन पहले तक जिले से सर्दी एकदम से गायब हो गई थी लेकिन अब लोग कंपकंपा रहे हैं। वहीं मौसम विशेषज्ञ सोमवार और मंगलवार को बारिश की संभावना जता रहे हैं। बारिश के कारण सर्दी में इजाफा तो होगा ही साथ ही आलू और सरसों की फसलों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
चार दिन पहले जिले में लगभग 17 एमएम बारिश रिकार्ड की गई थी। इससे आलू और सरसों की फसलों को काफी नुकसान हुआ था। बारिश के बाद घने कोहरे की वापसी हुई और बीते तीन दिनों से दोपहर 12 बजे तक कोहरा छाया रहता है। शनिवार को भी जिले के मौसम में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिला और दोपहर दो बजे हल्की धूप नजर आई।
इस बीच जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले आठ जनवरी को अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहा।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडे ने बताया कि फिलहाल अगले 24 से 48 घंटों में सर्दी से राहत मिलने वाली नहीं है। हल्की धूप निकलेगी लेकिन हवाओं के कारण इसका कोई ज्यादा प्रभाव मौसम पर नहीं रहेगा। इसके साथ ही सोमवार व मंगलवार को बारिश की संभावना है।
Trending Videos
चार दिन पहले जिले में लगभग 17 एमएम बारिश रिकार्ड की गई थी। इससे आलू और सरसों की फसलों को काफी नुकसान हुआ था। बारिश के बाद घने कोहरे की वापसी हुई और बीते तीन दिनों से दोपहर 12 बजे तक कोहरा छाया रहता है। शनिवार को भी जिले के मौसम में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिला और दोपहर दो बजे हल्की धूप नजर आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले आठ जनवरी को अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहा।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडे ने बताया कि फिलहाल अगले 24 से 48 घंटों में सर्दी से राहत मिलने वाली नहीं है। हल्की धूप निकलेगी लेकिन हवाओं के कारण इसका कोई ज्यादा प्रभाव मौसम पर नहीं रहेगा। इसके साथ ही सोमवार व मंगलवार को बारिश की संभावना है।
