{"_id":"697e4ac8a2ef3f683000847a","slug":"private-bus-collides-with-thresher-overturns-12-devotees-injured-etawah-news-c-216-1-etw1002-137101-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah News: थ्रेसर से टकराकर पलटी निजी बस, 12 श्रद्धालु घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah News: थ्रेसर से टकराकर पलटी निजी बस, 12 श्रद्धालु घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
जसवंतनगर (इटावा)। मथुरा के बरसाने से श्रद्धालुओं को दर्शन कराकर जालौन ले जा रही निजी बस कानपुर-आगरा हाईवे पर मलाजनी के पास शनिवार सुबह लगभग चार बजे थ्रेसर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। राहगीरों और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। एनएचएआई और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू करके सभी को बाहर निकाला। हादसे में घायल 12 लोगों को चार एंबुलेंस से सीएचसी में ले जाकर भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंचे डीएम-एसएसपी ने घायलों के हाल लेकर डॉक्टरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए। बताया जाता है कि हादसा घने कोहरे के कारण हुआ है।
25 दिसंबर को एक निजी बस 45 श्रद्धालुओं को लेकर चार धाम की यात्रा पर निकली थी। बस मथुरा वृंदावन में बरसाने घुमाकर श्रद्धालुओं वापस घर के लिए ले जा रही थी। एसओ कमल भाटी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि बस रात लगभग 11 बजे बरसाने से निकली थी। कोहरा अधिक होने की वजह से हाईवे पर कुछ स्पष्ट नहीं दिखाई दे रही था। इस बीच मलाजनी में रेलवे अंडरपास के पास थ्रेसर से बस टकराकर पलट गई। हादसे में 12 यात्री घायल हो गए थे।
थ्रेसर के ट्रैक्टर चालक, परिचालक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब चार बजे घना कोहरा छाया हुआ था जिसके कारण दृश्यता बेहद कम थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस अनियंत्रित होकर दो पलटी खा गई और सड़क पर गिर गई। उस समय अधिकांश यात्री गहरी नींद में सो रहे थे।
ट्रैक्टर चालक बउआ निवासी कानपुर देहात ने बताया कि वह भरतपुर से मशीनें लादकर अपने घर कानपुर देहात जा रहा था। रास्ते में मलाजनी के पास ट्रैक्टर का कुंडा खुल गया और ट्रैक्टर आगे निकल गया। आहट लगने पर वह कुंडा फंसाने के लिए ट्रैक्टर से उतरा ही था कि इस बीच बस आकर टकर गई। हादसे के बाद बस चालक बरुआ शर्मा मौके से भाग निकला।
सूचना पर डीएम शुभ्रांत शुक्ला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत और अपर पुलिस अधीक्षक अभय नाथ त्रिपाठी, सीओ आयुषी भी अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने कंबल व खाना वितरण कराकर डॉक्टरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए गए घायलों में शरद गुप्ता (45), रेखा (60), ज्योति (45), शीला (60), उषा (65), अवधेश (65), दिलीप कुमार (63), कल्पना (59) और सुनीता गुप्ता (58) शामिल हैं। ये सभी श्रद्धालु माधौगण, कुठौंद, उरई, जालौन के निवासी हैं। अन्य घायलों में राजीव कुमार (40) निवासी मलतीपुर, थाना मंगलपुर, कानपुर देहात, आशीष कुमार (25) निवासी ग्राम कटरा, कानपुर देहात; और रामनरेश (62) निवासी गिरधारीपुरा, भरथना, इटावा शामिल हैं।
Trending Videos
25 दिसंबर को एक निजी बस 45 श्रद्धालुओं को लेकर चार धाम की यात्रा पर निकली थी। बस मथुरा वृंदावन में बरसाने घुमाकर श्रद्धालुओं वापस घर के लिए ले जा रही थी। एसओ कमल भाटी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि बस रात लगभग 11 बजे बरसाने से निकली थी। कोहरा अधिक होने की वजह से हाईवे पर कुछ स्पष्ट नहीं दिखाई दे रही था। इस बीच मलाजनी में रेलवे अंडरपास के पास थ्रेसर से बस टकराकर पलट गई। हादसे में 12 यात्री घायल हो गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
थ्रेसर के ट्रैक्टर चालक, परिचालक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब चार बजे घना कोहरा छाया हुआ था जिसके कारण दृश्यता बेहद कम थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस अनियंत्रित होकर दो पलटी खा गई और सड़क पर गिर गई। उस समय अधिकांश यात्री गहरी नींद में सो रहे थे।
ट्रैक्टर चालक बउआ निवासी कानपुर देहात ने बताया कि वह भरतपुर से मशीनें लादकर अपने घर कानपुर देहात जा रहा था। रास्ते में मलाजनी के पास ट्रैक्टर का कुंडा खुल गया और ट्रैक्टर आगे निकल गया। आहट लगने पर वह कुंडा फंसाने के लिए ट्रैक्टर से उतरा ही था कि इस बीच बस आकर टकर गई। हादसे के बाद बस चालक बरुआ शर्मा मौके से भाग निकला।
सूचना पर डीएम शुभ्रांत शुक्ला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत और अपर पुलिस अधीक्षक अभय नाथ त्रिपाठी, सीओ आयुषी भी अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने कंबल व खाना वितरण कराकर डॉक्टरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए गए घायलों में शरद गुप्ता (45), रेखा (60), ज्योति (45), शीला (60), उषा (65), अवधेश (65), दिलीप कुमार (63), कल्पना (59) और सुनीता गुप्ता (58) शामिल हैं। ये सभी श्रद्धालु माधौगण, कुठौंद, उरई, जालौन के निवासी हैं। अन्य घायलों में राजीव कुमार (40) निवासी मलतीपुर, थाना मंगलपुर, कानपुर देहात, आशीष कुमार (25) निवासी ग्राम कटरा, कानपुर देहात
