{"_id":"697e4a43ed08a1b68a09c862","slug":"family-attacked-over-land-dispute-accused-of-looting-etawah-news-c-216-1-etw1002-137102-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah News: जमीन की रंजिश में परिवार पर हमला, लूटपाट का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah News: जमीन की रंजिश में परिवार पर हमला, लूटपाट का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
बकेवर। जमीन के विवाद में एक परिवार पर जानलेवा हमला, लूटपाट के मामले में पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर थाना पुलिस ने छह नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू की है।
10 दिसंबर 2025 की शाम लगभग 6:20 में राजमाता वाटिका के सामने रहने वाले शैलेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ घर पर थे। पीड़ित के अनुसार जमीन की रंजिश के चलते लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से लैस होकर कुछ लोग उनके घर में घुस आए और हमला कर दिया था। परिवार को पीटकर 20 हजार लूट लिए थे।
जब शैलेंद्र को बचाने के लिए उनकी बजुर्ग मां राज कुमारी (82), पत्नी विमलेश कुमारी और पुत्र यश कुमार को पीटकर घायल कर दिया। पड़ोसियों की ओर से बीच-बचाव करने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित शैलेंद्र कुमार ने घटना के बाद थाने में शिकायत करने के साथ-साथ एसएसपी को भी पत्र लिखा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिर में उन्होंने न्यायालय की शरण ली जिसके आदेश पर थाना पुलिस ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने पीयूष पाठक, पूनम पाठक, सत्यम कुमार, शिवम कुमार, जय सिंह और मोनू कुशवाह और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
10 दिसंबर 2025 की शाम लगभग 6:20 में राजमाता वाटिका के सामने रहने वाले शैलेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ घर पर थे। पीड़ित के अनुसार जमीन की रंजिश के चलते लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से लैस होकर कुछ लोग उनके घर में घुस आए और हमला कर दिया था। परिवार को पीटकर 20 हजार लूट लिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब शैलेंद्र को बचाने के लिए उनकी बजुर्ग मां राज कुमारी (82), पत्नी विमलेश कुमारी और पुत्र यश कुमार को पीटकर घायल कर दिया। पड़ोसियों की ओर से बीच-बचाव करने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित शैलेंद्र कुमार ने घटना के बाद थाने में शिकायत करने के साथ-साथ एसएसपी को भी पत्र लिखा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिर में उन्होंने न्यायालय की शरण ली जिसके आदेश पर थाना पुलिस ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने पीयूष पाठक, पूनम पाठक, सत्यम कुमार, शिवम कुमार, जय सिंह और मोनू कुशवाह और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
