{"_id":"697d00a3a99637a1e9075275","slug":"eight-lakh-rupees-withdrawn-from-the-account-of-senior-technical-assistant-etawah-news-c-216-1-etw1002-137087-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah News: वरिष्ठ प्राविधिक सहायक के खाते से आठ लाख पार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah News: वरिष्ठ प्राविधिक सहायक के खाते से आठ लाख पार
विज्ञापन
विज्ञापन
इटावा। साइबर अपराधियों ने कृषि विभाग में तैनात एक वरिष्ठ प्राविधिक सहायक को अपना शिकार बनाया है। अपराधियों ने उनके मोबाइल फोन को हैक करके बैंक खाते से कुल आठ लाख 32 हजार रुपये की धनराशि उड़ा ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
चौबिया थाना क्षेत्र के मुगलपुरा गांव निवासी मोहम्मद आरिफ, जो कृषि विभाग इटावा में वरिष्ठ प्राविधिक सहायक के पद पर कार्यरत हैं, ने बताया कि 21 जनवरी को उनके मोबाइल फोन को हैक कर लिया गया था। इसके बाद साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते से आईएमपीएस के माध्यम से पांच लाख रुपये की धनराशि स्थानांतरित कर ली। अगले ही दिन, 22 जनवरी को, अपराधियों ने इसी तरीके से तीन लाख 32 हजार रुपये और निकाल लिए। पीड़ित को इस पूरी प्रक्रिया की कोई जानकारी नहीं लगी और न ही उनके मोबाइल पर किसी प्रकार का अलर्ट या ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त हुआ। जब उन्होंने अपने बैंक खाते की स्थिति की जानकारी ली, तब उन्हें खाते से इतनी बड़ी रकम निकलने का खुलासा हुआ। इसी समय उन्हें एहसास हुआ कि वे एक गंभीर साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं।
पीड़ित मोहम्मद आरिफ ने तुरंत अपने बैंक अधिकारियों से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी और अपने खाते को सुरक्षित कराने की प्रक्रिया शुरू कराई। इसके साथ ही, उन्होंने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरपी) पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
चौबिया थाना क्षेत्र के मुगलपुरा गांव निवासी मोहम्मद आरिफ, जो कृषि विभाग इटावा में वरिष्ठ प्राविधिक सहायक के पद पर कार्यरत हैं, ने बताया कि 21 जनवरी को उनके मोबाइल फोन को हैक कर लिया गया था। इसके बाद साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते से आईएमपीएस के माध्यम से पांच लाख रुपये की धनराशि स्थानांतरित कर ली। अगले ही दिन, 22 जनवरी को, अपराधियों ने इसी तरीके से तीन लाख 32 हजार रुपये और निकाल लिए। पीड़ित को इस पूरी प्रक्रिया की कोई जानकारी नहीं लगी और न ही उनके मोबाइल पर किसी प्रकार का अलर्ट या ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त हुआ। जब उन्होंने अपने बैंक खाते की स्थिति की जानकारी ली, तब उन्हें खाते से इतनी बड़ी रकम निकलने का खुलासा हुआ। इसी समय उन्हें एहसास हुआ कि वे एक गंभीर साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित मोहम्मद आरिफ ने तुरंत अपने बैंक अधिकारियों से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी और अपने खाते को सुरक्षित कराने की प्रक्रिया शुरू कराई। इसके साथ ही, उन्होंने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरपी) पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
