Etawah Accident: डबल डेकर बस ओवरब्रिज पर पलटी, एक दर्जन से अधिक घायल, डीएम-एसएसपी ने संभाला मोर्चा
Etawah News: मथुरा से जालौन जा रही एक डबल डेकर बस जसवंतनगर के पास घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर रेलवे ओवरब्रिज पर पलट गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें एम्बुलेंस के जरिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
-
- 1
-
Link Copied
विस्तार
इटावा जिले के जसवंतनगर में नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मथुरा के बरसाना से जालौन जा रही एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर मलाजनी स्थित डीएफसीसी रेलवे ओवरब्रिज के पास पलट गई।
इस हादसे में बस सवार करीब एक दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शनिवार सुबह कोहरा इतना घना था कि दृश्यता बेहद कम थी।
अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटी बस
मलाजनी के पास डीएफसीसी रेलवे ओवरब्रिज पर चालक को रास्ते का अंदाजा नहीं मिला, जिससे बस अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे डीएम और एसएसपी
हादसे की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी, एसपी सिटी और सीओ समेत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने तत्काल बचाव कार्य का जायजा लिया और घायलों को जल्द से जल्द उपचार दिलाने के निर्देश दिए।
