सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   UP Mahoba Clash Minister pushes village heads slogans raised against political interference

UP Mahoba Clash: मंत्री ने प्रधानों को दिया धक्का, लगे नारे नेतागिरी नहीं चलेगी; MLA के आगे लाचार दिखा प्रशासन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, महोबा Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Sat, 31 Jan 2026 06:26 AM IST
विज्ञापन
सार

Mahoba News: चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्र में खोदी गई सड़कों की मरम्मत न होने और गांवों में पानी न पहुंचने से नाराज थे। इसी विरोध को दर्ज कराने के लिए उन्होंने और उनके समर्थकों ने मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला बीच सड़क पर रोक दिया। 

UP Mahoba Clash Minister pushes village heads slogans raised against political interference
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का काफिला रोकते विधायक के समर्थक - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महोबा जिले में जल जीवन मिशन योजना के तहत खोदी गई सड़कों को दुरुस्त न कराए जाने और गांव में पेयजलापूर्ति प्रभावित होने से नाराज चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत के समर्थकों के साथ मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला रोकने से करीब आधा घंटे के लिए आवागमन थम गया। इस दौरान प्रशासन बेवश नजर आया। जैसे ही काफिला रुका नोकझोक और पुलिसकार्मियों के तीखे तेवर भी समर्थकों का गुस्सा कम नहीं कर सके।

Trending Videos

मंत्री स्वतंत्र देव नाराज ग्राम प्रधानों को धक्का देते हुए आगे बढ़े। इस दौरान लोग कहते रहे कि ''नेता गिरी नहीं चलेगी''। स्वतंत्र देव अपनी गाड़ी में बैठ गए। गाड़ी के अंदर भी विधायक और मंत्री के बीच बहस हुई। लोग नारेबाजी करते रहे। जलशक्ति मंत्री ने कहा जहां कहीं शिकायत है, वहां मुझे लेकर चलो। उस गांव में मैं खुद चलता हूं। अपने कार्यक्रम छोड़कर चलता हूं। मैं सभी जगह चेक करने चलूंगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

UP Mahoba Clash Minister pushes village heads slogans raised against political interference
जलशक्ति मंत्री व चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत में होती कहासुनी - फोटो : amar ujala

सड़कें खुदी रहेंगी, तब भी मैं अफसरों को सस्पेंड कर दूंगा
मेरे साथ अफसर हैं। सभी जगह देखूंगा। अफसरों की लापरवाही होगी, तो सस्पेंड कर दूंगा। इस पर विधायक कहते हैं भाई साहब सड़कें खुदी पड़ी हैं। रास्ते खुदे पड़े हैं। भाई साहब... इस पर जलशक्ति मंत्री कहते हैं कि सड़कें खुदी रहेंगी, तब भी मैं अफसरों को सस्पेंड कर दूंगा। मैं गांवों में चलने को तैयार हूं, चलो न मेरे साथ। इसके बाद मंत्री विधायक को अपने साथ गाड़ी में बैठकर अपने साथ ले जाते हैं। तब माहौल शांत होता है।

UP Mahoba Clash Minister pushes village heads slogans raised against political interference
काफिला रोके समर्थकों को अलग कराते सीओ सदर अरुण कुमार सिंह - फोटो : amar ujala

गाड़ी से नीचे उतरे मंत्री, विधायक से हुई कहासुनी
काफिला रोकने के बाद प्रधानों का कहना था कि जल जीवन मिशन से खोदी गई सड़कों की दशा खराब है। जिन्हें आजतक दुरुस्त नहीं कराया गया। साथ ही कई गांवों में अभी तक पानी नहीं पहुंच रहा है। तीन साल से समस्या बरकरार है। 20 फरवरी तक समस्या के समाधान का भरोसा मिला है। एसडीएम शिवध्यान पांडेय ने बताया कि विधायक के समर्थकों ने समस्या बताने के लिए जलशक्ति मंत्री के काफिले को रोका था। बाद में समर्थकों को अलग कराकर काफिला आगे बढ़ाया गया।

UP Mahoba Clash Minister pushes village heads slogans raised against political interference
कलक्ट्रेट में मंत्री, विधायक व अधिकारियों की बैठक के दौरान पुलिस छावनी में तब्दील परिसर - फोटो : amar ujala

मंत्री ने विधायक से कहा- सड़कें खुदी मिली तो अफसरों को सस्पेंड कर दूंगा
काफिला रोकने के बाद चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव के बीच बातचीत हुई। मंत्री ने कहा कि जहां कोई शिकायत है, वहां मुझे लेकर चलो। उस गांव में मैं खुद चलता हूं। 40 गांवों में कहोगे तो मैं सभी जगह चेक करने चलूंगा, मेरे साथ अफसर हैं। सभी जगह देखूंगा, लापरवाही मिलने पर अफसरोंं को सस्पेंड कर दूंगा। आप मेरे साथ मेरी गाड़ी में चलिए।

UP Mahoba Clash Minister pushes village heads slogans raised against political interference
जलशक्ति मंत्री व चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत में होती कहासुनी - फोटो : amar ujala

इंस्पेक्टर ने दिखाई आंख तो, समर्थक बोला- खा जाओगे क्या
काफिला रोकने और झड़प के बाद जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत को अपनी गाड़ी में बैठाया। इस दौरान विधायक के समर्थकों की इंस्पेक्टर से झड़प हो गई। समर्थकों का कहना था कि पूरी बात हो जाएगी, वह तभी जाएंगे। इसी दौरान एक समर्थक इंस्पेक्टर से बोला- आंख क्यों दिखा रहे हो, खा जाओगे क्या। इस पर इंस्पेक्टर ने कहा कि ऐसा नहीं है, बात तो हो रही है।

UP Mahoba Clash Minister pushes village heads slogans raised against political interference
मंत्री-विधायक में बहस - फोटो : amar ujala


लोकसभा और राज्यसभा सांसद रह चुके हैं विधायक के पिता
जनपद महोबा की विधानसभा चरखारी से विधायक बृजभूषण राजपूत वर्ष 2017 से भाजपा के टिकट पर लगातार जीत रहे हैं। उनके पिता गंगाचरण राजपूत लोकसभा व राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। गंगाचरण और बृजभूषण राजपूत लोधी समाज का मजबूत चेहरा माने जाते हैं। यह विधानसभा लोधी बाहुल है। विधायक ने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से बीए किया है। चरखारी विधायक उमा भारती के करीबी माने जाते हैं। वह चरखारी से लगातार दूसरी बार विधायक हैं। उन्होंने वर्ष 2022 में सपा के रामजीवन को 41 हजार से अधिक वोटों से हराया था।

UP Mahoba Clash Minister pushes village heads slogans raised against political interference
विधायक ब्रजभूषण ने बीच सड़क पर रोका मंत्री का काफिला, - फोटो : amar ujala

एक नजर में घटनाक्रम

  • दोपहर 1.30 बजे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एबीवीपी के युवा उदघोष कार्यक्रम में रामश्री महाविद्यालय पहुंचे।
  • दोपहर 3.30 बजे कॉलेज से काफिले के साथ निकलते ही कानपुर-सागर हाईवे के लिंक मार्ग पर विधायक और उनके समर्थकों ने काफिला रोक लिया।
  • शाम चार बजे तक हंगामा व नोकझोंक चलती रही।
  • शाम 4.10 बजे मंत्री और विधायक एक ही गाड़ी से कलक्ट्रेट पहुंचे।
  • शाम 4.30 बजे तक डीएम ऑफिस में प्रधानों, विधायक और अधिकारियों की बैठक हुई। मामला शांत होने पर मंत्री अगले कार्यक्रम के लिए चले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed