{"_id":"697d88f1646b09b4f302bdc8","slug":"kanpur-accident-out-of-control-truck-ran-over-motorcyclist-villagers-blocked-the-road-with-his-body-2026-01-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur Accident: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत से भड़के ग्रामीण, शव रखकर लगाया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur Accident: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत से भड़के ग्रामीण, शव रखकर लगाया जाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Sat, 31 Jan 2026 10:15 AM IST
विज्ञापन
सार
Kanpur News: घाटमपुर के शाखा जनवारा गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक नरेंद्र को कुचल दिया, जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग को लेकर मुगलरोड पर शव रखकर जाम लगा दिया, जिससे करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा।
आक्रोशित परिजनों को समझाती पुलिस
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
कानपुर के घाटमपुर में रेउना थाना क्षेत्र के मुगलरोड स्थित शाखा जनवारा गांव के पास शुक्रवार की शाम अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, खबर मिलने पर परिजनों के साथ सीएचसी पहुंचे ग्रामीण शव को उठाकर ले आए और गांव के सामने मुआवजा की मांग करते हुए जाम लगा दिया। सूचना पाकर पुलिस के साथ एसीपी मौके पर पहुंचे।
Trending Videos
उन्होंने ग्रामीणों को समझा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब दो घंटे बाद ग्रामीण माने और जाम खत्म कर दिया। ललकी पुरवा निवासी नरेश (32) बाइक से दूध लेकर मूसानगर गया था। दूध डालने के बाद जब वह लौट रहा था। जैसे ही वह शाखा जानवारा गांव के पास पहुंचा, तभी ट्रक ने टक्कर मार दी। सड़क पर गिरने पर वह कुचल गया। उसे गंभीर हालत में सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर हादसे होते ही चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों व ग्रामीणों को काफी देर समझाया
हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन व ग्रामीण सीएचसी पहुंचे और शव को ले जाकर गांव के सामने जाम लगा दिया। ग्रामीण दस लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे थे। जाम की जानकारी होने पर मौके पर एसीपी कृष्णकांत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिजनों व ग्रामीणों को काफी देर समझाया। फोन पर एसडीएम अविचल प्रताप सिंह से भी बात कराई। साथ ही कार्रवाई का आश्वासन देकर उनको राजी कर जाम खुलवाया। इस दौरान करीब दो घंटे तक मुगलरोड जाम रहा।
