UP: अलंकार अग्निहोत्री के तीखे बोल- रंगदारी की तरह काम कर रही सरकार, आज चुनाव हुए तो नहीं मिलेगी एक भी सीट
Kanpur News: निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने सरकार को अल्पमत में बताते हुए कहा कि वर्तमान शासन रंगदारी की तरह काम कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि आज चुनाव होने की स्थिति में सत्ताधारी दल को एक भी सीट नहीं मिलेगी।
विस्तार
कानपुर में बरेली के निलबिंत सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री अपने मूल निवास केशव नगर डब्ल्यू ब्लॉक पहुंचे। उन्होंने महोबा में मंत्री व विधायक के बीच हुए विवाद पर कहा कि कमीशन की वजह से काम नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों के विधायक और एमपी बोल नहीं पा रहे हैं।
सभी से मेरी बात हुई है, हम कुछ बोल नहीं पाते, क्योंकि आयकर, ईडी और सीबीआई का नोटिस पहुंच जाता है। सभी पर शिकंजा कसा हुआ है। अलंकार ने कहा कि विधायकों से बात हुई तो उन्होंने बताया कि जब हम कुछ करते हैं तो अलग-अलग तरीके से परेशान किया जाता है। पहले ईस्ट इंडिया कंपनी आई थी, उसे हम लोगों ने भगाया है।
कहा- सरकार अल्पमत में है
अब वेस्ट इंडिया की तरह मोदी और अमित शाह काम कर रहे हैं। उन्होंने मोदी को सीईओ व अमित शाह को कंपनी का एमडी बताया। अलंकार अग्निहोत्री ने महोबा में विधायक और मंत्री के विवाद पर कहा कि बजट का 20 से 30 प्रतिशत सीईओ और एमडी लेंगे, तो काम कैसे होगा। उन्होंने आगे कहा कि सरकार अल्पमत में है।
समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की
आज चुनाव हो जाए, तो एक भी सीट नहीं मिलेगी। जब तक पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह रहेंगे, तब तक स्वर्ण वोट शिफ्ट नहीं होगा। सरकार रंगदारी की तरह काम कर रही है। सरकार में सीएजी से बड़ा घोटाला चल रहा है। इस दौरान उनके घर के बाहर समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।
