{"_id":"60da01058ebc3e708f7fe1b2","slug":"etawah-news-become-the-family-friendship-girl-field-case-etawah-news-knp6370301142","type":"story","status":"publish","title_hn":"दोस्ती में दीवार बने परिजन तो युवती ने दर्ज करा दी रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दोस्ती में दीवार बने परिजन तो युवती ने दर्ज करा दी रिपोर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
भरथना। दोस्ती में दीवार बनने पर एक युवती ने पिता, भाइयों व भाभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। उसका आरोप है कि फोन पर दोस्त से बात करने पर परिजनों ने गालीगलौज करने के साथ ही उसके साथ मारपीट की। पुलिस रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है।
भरथना कस्बे के श्रीनगर मोहल्ला निवासी नेहा खान ने बताया कि वह बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। वह फोन पर अपने दोस्त से बात करती है। इसका परिजन विरोध करते हैं, जबकि वह पढ़ाई के संबंध में दोस्त से बात करती है।
आरोप है कि 27 जून की शाम को वह दोस्त से फोन पर बात कर रही थी। इस दौरान परिजनों ने उसे देख लिया। उन्होंने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और गालियां देते हुए पीटा।
युवती ने पिता इश्तियाक अहमद उर्फ बाबू, भाई साहिल खां उर्फ शिम्पू, उसकी पत्नी आफसा बेगम व भाई रहमान खां उर्फ मिंटू पर मारपीट करने का आरोप लगाकर तहरीर दी।
कोतवाली प्रभारी बचन सिंह सिरोही ने बताया कि युवती का मेडिकल कराया गया है। उसके शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। युवती की तहरीर पर उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
भरथना कस्बे के श्रीनगर मोहल्ला निवासी नेहा खान ने बताया कि वह बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। वह फोन पर अपने दोस्त से बात करती है। इसका परिजन विरोध करते हैं, जबकि वह पढ़ाई के संबंध में दोस्त से बात करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि 27 जून की शाम को वह दोस्त से फोन पर बात कर रही थी। इस दौरान परिजनों ने उसे देख लिया। उन्होंने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और गालियां देते हुए पीटा।
युवती ने पिता इश्तियाक अहमद उर्फ बाबू, भाई साहिल खां उर्फ शिम्पू, उसकी पत्नी आफसा बेगम व भाई रहमान खां उर्फ मिंटू पर मारपीट करने का आरोप लगाकर तहरीर दी।
कोतवाली प्रभारी बचन सिंह सिरोही ने बताया कि युवती का मेडिकल कराया गया है। उसके शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। युवती की तहरीर पर उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।