Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Etawah News
›
Dimple Yadav, sister-in-law, dominated Akhilesh Yadav's brother's wedding, seen in a different style | UP New
{"_id":"6926c19310a582b328048c19","slug":"dimple-yadav-sister-in-law-dominated-akhilesh-yadav-s-brother-s-wedding-seen-in-a-different-style-up-new-2025-11-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Akhilesh Yadav के भाई की शादी में छाई भाभी Dimple Yadav, नजर आया अलग अंदाज | UP News","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Akhilesh Yadav के भाई की शादी में छाई भाभी Dimple Yadav, नजर आया अलग अंदाज | UP News
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Wed, 26 Nov 2025 02:30 PM IST
सैफई में मंगलवार को समाजवादी परिवार में खुशियों की शहनाई गूंजी, जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव का विवाह समारोह भव्य तरीके से संपन्न हुआ। जयमाल शुरू होते ही महोत्सव पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से झूम उठा। अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव, चाचा प्रो. रामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव समेत पूरा परिवार वीवीआईपी मंच पर मौजूद रहा।
बारात सैफई स्थित यादव परिवार के आवास से बैंड-बाजों की धुन पर रवाना हुई। भाभी डिंपल यादव, अदिति और टीना सहित परिवार की महिलाओं ने भी आनंद भरे अंदाज में संगीत पर कदम थिरकाए। दूल्हा बने आर्यन विंटेज कार में सबसे आगे महोत्सव पंडाल पहुंचे, जबकि बराती लग्जरी गाड़ियों के काफिले में पीछे-पीछे आए। करीब डेढ़ सौ फीट चौड़े मंच पर जैसे ही आर्यन नजर आए, तालियों की आवाज गूंजने लगी।
कुछ देर बाद दुल्हन सेरिंग अपने परिवार के साथ मंच पर पहुंचीं, जिससे समारोह की भव्यता और बढ़ गई। दोपहर लगभग एक बजे पहले सेरिंग और फिर आर्यन ने एक-दूसरे को जयमाला पहनाई। इस दृश्य पर उपस्थित अतिथियों ने तालियों से स्वागत किया। नवविवाहित जोड़े ने हाथ जोड़कर सभी मेहमानों का अभिवादन किया और परिवार के वरिष्ठ सदस्यों का आशीर्वाद ग्रहण किया।
जयमाल के बाद जब आर्यन और सेरिंग ने प्रो. रामगोपाल यादव के चरण स्पर्श किए, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “आशीर्वाद तभी मिलेगा जब पैर छुए जाएंगे।” इस पर मंच पर मौजूद लोग ठहाकों से खिल उठे।
इस विवाह समारोह में केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल, मंत्री दिनेश सिंह, सांसद अफजल अंसारी, अब्बास अंसारी, बाबू सिंह कुशवाहा सहित विभिन्न दलों के कई सांसद और विधायक शामिल हुए। लगभग एक सप्ताह से सैफई में तैयारियां जोरों पर थीं। अखिलेश यादव 22 नवंबर को ही परिवार समेत सैफई पहुंच गए थे, जबकि दुल्हन सेरिंग 23 नवंबर को लद्दाख से परिवार संग सैफई आई थीं। उसी दिन धूमधाम से लग्नोत्सव भी संपन्न हुआ था।
भव्य आयोजन, सपा परिवार की सक्रिय मौजूदगी और राजनीतिक हस्तियों की शिरकत ने इस शादी को खास बना दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।