{"_id":"692730ee9ac51eadbc0259cc","slug":"etawah-a-woman-committed-suicide-by-jumping-from-a-moving-train-after-a-dispute-with-a-tte-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah: टिकट बनवाने को लेकर टीटीई से विवाद के बाद चलती ट्रेन से कूदकर महिला ने दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah: टिकट बनवाने को लेकर टीटीई से विवाद के बाद चलती ट्रेन से कूदकर महिला ने दी जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 26 Nov 2025 10:27 PM IST
सार
Etawah News: टीटीई से विवाद के बाद महिला ने चलती ट्रेन से कूदकर जान दे दी। घटना पटना से आनंद बिहार जा रही स्पेशल ट्रेन में साम्हों के पास की है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पटना से आनंद विहार जा रही स्पेशल ट्रेन में बुधवार सुबह टीटीई का महिला से टिकट बनवाने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद महिला साम्हों-भरथना रेलवे स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से कूद गई। इससे उसकी मौत हो गई। महिला स्पेशल ट्रेन के एस-11 कोच में सीट नंबर 4 पर सफर कर रही थी। आरपीएफ की जांच में उसके पास नई दिल्ली क्लोन स्पेशल का ट्रेन का टिकट मिला। महिला कानपुर देहात निवासी थी। महिला का पति चेन्नई में नौ सेना में तैनात है।
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, पटना- आनंद विहार स्पेशल ट्रेन में सवार महिला के पास नई दिल्ली क्लोन स्पेशल का ट्रेन का टिकट था। महिला गलती से इस पटना-आनंद बिहार स्पेशल ट्रेन में चढ़ गई थी। बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे टीटीई संतोष कुमार टिकट चेक करने पहुंचे। महिला से टिकट मांगने पर उसने टिकट दिखाया तो टीटीई ने दूसरी ट्रेन का टिकट होने की की बात कही। टीटीई ने महिला से दूसरा टिकट बनवाने को कहा। इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया।
इसके बाद महिला साम्हों और भरथना रेलवे स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से कूद गई। इससे वह अपनी ही ट्रेन की चपेट में आ गई। इससे महिला का एक हाथ कट गया और शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी-आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतका के शरीर पर सोने की चेन और अंगूठी मिली हैं। उसके एक हाथ पर गर्म पट्टी बंधी हुई थी। मृतका की पहचान कानपुर देहात के पुखरायां क्षेत्र के भोगनीपुर गायत्री नगर अहरौली शेख निवासी आरती यादव (30) पत्नी अजय यादव के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार आरती दिल्ली दवा लेने के लिए अकेले जा रही थी। आरती का पति भारतीय नौसेना में तैनात है और वर्तमान में चेन्नई में सेवाएं दे रहा है। पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है। जीआरपी एसआई कोमल सिंह ने बताया कि कोच में सफर कर रहे यात्रियों से पूछताछ की गई है। इस दौरान साथ में यात्रा कर रहे लोगों महिला व टीटीई के टिकट बनवाने को लेकर विवाद की बात कही। इसके बाद महिला की मौत ट्रेन से कूदने से हुई है। इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।
Trending Videos
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, पटना- आनंद विहार स्पेशल ट्रेन में सवार महिला के पास नई दिल्ली क्लोन स्पेशल का ट्रेन का टिकट था। महिला गलती से इस पटना-आनंद बिहार स्पेशल ट्रेन में चढ़ गई थी। बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे टीटीई संतोष कुमार टिकट चेक करने पहुंचे। महिला से टिकट मांगने पर उसने टिकट दिखाया तो टीटीई ने दूसरी ट्रेन का टिकट होने की की बात कही। टीटीई ने महिला से दूसरा टिकट बनवाने को कहा। इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद महिला साम्हों और भरथना रेलवे स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से कूद गई। इससे वह अपनी ही ट्रेन की चपेट में आ गई। इससे महिला का एक हाथ कट गया और शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी-आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतका के शरीर पर सोने की चेन और अंगूठी मिली हैं। उसके एक हाथ पर गर्म पट्टी बंधी हुई थी। मृतका की पहचान कानपुर देहात के पुखरायां क्षेत्र के भोगनीपुर गायत्री नगर अहरौली शेख निवासी आरती यादव (30) पत्नी अजय यादव के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार आरती दिल्ली दवा लेने के लिए अकेले जा रही थी। आरती का पति भारतीय नौसेना में तैनात है और वर्तमान में चेन्नई में सेवाएं दे रहा है। पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है। जीआरपी एसआई कोमल सिंह ने बताया कि कोच में सफर कर रहे यात्रियों से पूछताछ की गई है। इस दौरान साथ में यात्रा कर रहे लोगों महिला व टीटीई के टिकट बनवाने को लेकर विवाद की बात कही। इसके बाद महिला की मौत ट्रेन से कूदने से हुई है। इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।
महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी विभागीय जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। - अमित कुमार सिंह, पीआरओ उत्तर-मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल