{"_id":"697bb4e834f34721c1099af8","slug":"farakka-was-delayed-by-four-and-a-half-hours-and-kaifiyat-express-by-three-and-a-half-hours-etawah-news-c-216-1-etw1005-137009-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah News: फरक्का साढ़े चार घंटा व कैफियत एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे देर से आई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah News: फरक्का साढ़े चार घंटा व कैफियत एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे देर से आई
विज्ञापन
विज्ञापन
इटावा। कोहरे की वजह से हावड़ा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर 15 से अधिक ट्रेनें घंटों लेट रहीं। इसमें लंबी दूरी की फरक्का एक्सप्रेस साढ़े चार घंटा व कैफियत एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे देरी से इटावा जंक्शन पर आईं। कई घंटों के घंटों लेट रहने से यात्रियों को परेशानी हुई। ठंड की वजह से महिलाएं, पुरुष, बच्चे व बुजुर्गों को परेशानी हुई।
बृहस्पतिवार की सुबह घना कोहरे के साथ हल्की फुहार गिर रही थी। कोहरे की वजह से हावड़ा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर चलने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें लेट रहीं। इसमें ऊंचाहर एक्सप्रेस दो घंटा, सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस एक घंटा, वैशाली एक्सप्रेस एक घंटा, पूर्वा एक्सप्रेस 54 मिनट, अवध एक्सप्रेस दो घंटा 23 मिनट देरी से इटावा जंक्शन पर आई। इसी तरह डाउन लाइन पर ऊंचाहार एक्सप्रेस एक घंटा 02 मिनट, फरक्का एक्सप्रेस एक घंटा 10 मिनट देर से आई। आगरा-वनारस वंदे भारत एक्सप्रेस एक घंटा 40 मिनट, आगरा-लखनऊ इंटरसिटी एक घंटा 22 मिनट, टूंडला-कानपुर सेंट्रल एक घंटा 36 मिनट, गोमती एक्सप्रेस एक घंटा 13 मिनट, कानपुर सेंट्रल-इटावा मेमू एक घंटा 22 मिनट देर से आई।
बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट, जम्मू-तवी-टाटानगर एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट आदि ट्रेनें घंटों देरी से इटावा जंक्शन पर आई। इसकी वजह से दैनिक यात्रियों समेत आरक्षित टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी हुई। उत्तर-मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि कोहरे की वजह से लंबी दूरी समेत लोकल ट्रेनें प्रभावित रही हैं। यात्री घर से निकलने से पहले मोबाइल में ट्रेनों की यथास्थिति जान ही बाहर निकलें। इससे उन्हें ठंड में परेशानी का सामना न करना पड़े।
Trending Videos
बृहस्पतिवार की सुबह घना कोहरे के साथ हल्की फुहार गिर रही थी। कोहरे की वजह से हावड़ा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर चलने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें लेट रहीं। इसमें ऊंचाहर एक्सप्रेस दो घंटा, सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस एक घंटा, वैशाली एक्सप्रेस एक घंटा, पूर्वा एक्सप्रेस 54 मिनट, अवध एक्सप्रेस दो घंटा 23 मिनट देरी से इटावा जंक्शन पर आई। इसी तरह डाउन लाइन पर ऊंचाहार एक्सप्रेस एक घंटा 02 मिनट, फरक्का एक्सप्रेस एक घंटा 10 मिनट देर से आई। आगरा-वनारस वंदे भारत एक्सप्रेस एक घंटा 40 मिनट, आगरा-लखनऊ इंटरसिटी एक घंटा 22 मिनट, टूंडला-कानपुर सेंट्रल एक घंटा 36 मिनट, गोमती एक्सप्रेस एक घंटा 13 मिनट, कानपुर सेंट्रल-इटावा मेमू एक घंटा 22 मिनट देर से आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट, जम्मू-तवी-टाटानगर एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट आदि ट्रेनें घंटों देरी से इटावा जंक्शन पर आई। इसकी वजह से दैनिक यात्रियों समेत आरक्षित टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी हुई। उत्तर-मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि कोहरे की वजह से लंबी दूरी समेत लोकल ट्रेनें प्रभावित रही हैं। यात्री घर से निकलने से पहले मोबाइल में ट्रेनों की यथास्थिति जान ही बाहर निकलें। इससे उन्हें ठंड में परेशानी का सामना न करना पड़े।
