{"_id":"697d019a00601cd1ca0352ab","slug":"sir-today-a-special-camp-will-be-organised-at-all-the-booths-in-the-district-etawah-news-c-216-1-etw1002-137078-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर:: आज जिले के सभी बूथों पर लगेगा विशेष शिविर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर:: आज जिले के सभी बूथों पर लगेगा विशेष शिविर
विज्ञापन
विज्ञापन
इटावा। विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज 31 जनवरी को जिले में अभियान दिवस आयोजित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने बताया कि इस दिन जनपद के समस्त मतदेय स्थलों (बूथों) पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी बीएलओ और पदाभिहित अधिकारी अपने-अपने निर्धारित बूथों पर सुबह 10:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वे मतदाताओं से दावे और आपत्तियां प्राप्त करेंगे। कहा कि जो युवा एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं या कर चुके हैं और उनका नाम अभी तक वोटर लिस्ट में नहीं है, वे प्रारूप-6 भरकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। नाम कटवाने के लिए प्रारूप-7 और संशोधन या स्थानांतरण के लिए वोटर लिस्ट में प्रविष्टि शुद्ध कराने, पता बदलवाने या दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन के लिए प्रारूप-8 पर आवेदन किया जा सकता है। (संवाद)
चकरनगर। तहसील में अनमैपिंग मतदाता सूची से जुड़े नोटिसों की सुनवाई के लिए शुक्रवार को बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचे। शाम छह बजे तक उपजिलाधिकारी के कक्ष के बाहर महिलाओं की भारी भीड़ रही। तहसील में एसडीएम ब्रम्हानंद कठेरिया, एसडीएम न्यायिक विजय प्रकाश मिश्रा, तहसीलदार विष्णु दत्त मिश्र, एईआरओ प्रेम नारायण निरंजन, सुभाष कुमार तथा बीडीओ यदुवीर सिंह द्वारा विभिन्न कक्षों में नोटिसों की सुनवाई की जा रही है। शाम छह बजे तक अकेले एसडीएम ब्रम्हानंद कठेरिया के कक्ष में ही 50 से अधिक लोगों की लाइन लगी थीं। एसडीएम ने बताया कि सुबह से लगातार सुनवाई की जा रही है और अब तक 153 लोगों की सुनवाई पूरी की जा चुकी है। (संवाद)
Trending Videos
चकरनगर। तहसील में अनमैपिंग मतदाता सूची से जुड़े नोटिसों की सुनवाई के लिए शुक्रवार को बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचे। शाम छह बजे तक उपजिलाधिकारी के कक्ष के बाहर महिलाओं की भारी भीड़ रही। तहसील में एसडीएम ब्रम्हानंद कठेरिया, एसडीएम न्यायिक विजय प्रकाश मिश्रा, तहसीलदार विष्णु दत्त मिश्र, एईआरओ प्रेम नारायण निरंजन, सुभाष कुमार तथा बीडीओ यदुवीर सिंह द्वारा विभिन्न कक्षों में नोटिसों की सुनवाई की जा रही है। शाम छह बजे तक अकेले एसडीएम ब्रम्हानंद कठेरिया के कक्ष में ही 50 से अधिक लोगों की लाइन लगी थीं। एसडीएम ने बताया कि सुबह से लगातार सुनवाई की जा रही है और अब तक 153 लोगों की सुनवाई पूरी की जा चुकी है। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन
