{"_id":"697d0226be36ba8def0cdcf7","slug":"uncontrolled-car-hits-bike-riders-one-dead-etawah-news-c-216-1-etw1005-137083-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah News: बेकाबू कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah News: बेकाबू कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
जसवंतनगर। थाना क्षेत्र के सर्विस रोड पर शुक्रवार देर शाम बेकाबू कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इसमें तीनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को गंभीर हालत में सीएचसी में ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दो घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें सैफई रेफर कर दिया। मृतक युवक रोजगार सेवक पद पर तैनात था। बाइक सवार युवक हेलमेट नहीं लगाए थे।
शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे रोजगार सेवक पद पर तैनात लक्ष्मी नारायण (35) निवासी ग्राम नगला विशुन थाना बलरई घर जा रहा था। उसके साथ बाइक चला रहे कंप्यूटर ऑपरेटर धीरेंद्र (40) निवासी थाना सिविल लाइंस व मजदूर मनोज कुमार (33) निवासी बलरई पीछे बैठा था। धीरेंद्र दोनों को ऑटो पर बैठाने के लिए बस स्टैंड जा रहे थे। सर्विस रोड पर अनियंत्रित कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इसमें तीनों बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही सीओ आयुषी सिंह, थानाध्यक्ष कमल भाटी मय पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर ने लक्ष्मी नारायण को मृत घोषित कर दिया जबकि दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें गंभीर हालत में रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
Trending Videos
शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे रोजगार सेवक पद पर तैनात लक्ष्मी नारायण (35) निवासी ग्राम नगला विशुन थाना बलरई घर जा रहा था। उसके साथ बाइक चला रहे कंप्यूटर ऑपरेटर धीरेंद्र (40) निवासी थाना सिविल लाइंस व मजदूर मनोज कुमार (33) निवासी बलरई पीछे बैठा था। धीरेंद्र दोनों को ऑटो पर बैठाने के लिए बस स्टैंड जा रहे थे। सर्विस रोड पर अनियंत्रित कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इसमें तीनों बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे की सूचना मिलते ही सीओ आयुषी सिंह, थानाध्यक्ष कमल भाटी मय पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर ने लक्ष्मी नारायण को मृत घोषित कर दिया जबकि दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें गंभीर हालत में रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
