{"_id":"68c5bce69c3b1a5c8e00f184","slug":"44-beneficiaries-will-get-housing-soon-farrukhabad-news-c-222-1-frk1001-129810-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: 44 लाभार्थियों को जल्द मिलेंगे आवास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: 44 लाभार्थियों को जल्द मिलेंगे आवास
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:20 AM IST
विज्ञापन

फोटो-08, मोहल्ला नवदिया फतेहगढ़ में बने आवास। संवाद
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ के मोहल्ला नवदिया में जल्द ही 44 लाभार्थियों को आवास आवंटित कर दिए जाएंगे। चयनित लाभार्थियों को 15,723 का ड्राफ्ट जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, सिर्फ चार लोगों ने ही आपत्ति दर्ज कराई है।
वर्ष 2009-10 में मोहल्ला नवदिया फतेहगढ़ में इंट्रीग्रेटेड हाउसिंग स्लम एवं डेवलपमेंट योजना (आईएचएसडीपी) के तहत 72 आवासों का निर्माण करीब 1.75 करोड़ से कराया गया है। वर्ष 2023 में कॉलोनी बनकर तैयार हो चुकी है।
करीब डेढ़ माह पहले डीएम के निर्देश पर प्रभारी पीओ गजराज सिंह ने आवंटन की प्रक्रिया शुरू की थी। 93 आवेदकों की जांच के निर्देश राजस्व कर्मियों को दिए गए थे। पहले चरण में 44 लाभार्थियों का चयन किया गया था।
विभाग ने 25 अगस्त से चार सितंबर तक ऐसे लोगों से आपत्ति मांगी थी, जिनके डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) जमा थे। सिर्फ चार लोग ही आपत्ति दर्ज कराने आए। विभाग ने आवंटन के लिए चयनित लाभार्थियों से 15,723 की डीडी जमा करने के निर्देश दिए हैं।
प्रभारी पीओ ने बताया कि डीडी जमा होते ही आवास आवंटित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बचे हुए 28 आवासों का आवंटन दूसरे चरण में किया जाएगा। गौरतलब है कि पहले सामान्य वर्ग से 12.50 हजार व अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लाभार्थियों से 10 हजार की डीडी जमा कराई गई थी। अब 15,723 की डीडी सभी से जमा करने को कहा गया है।
11 लोगों को मिले आवास
फर्रुखाबाद। तहसील कायमगंज क्षेत्र में रहने वाले 11 बेघर लोगों को रहने के लिए छत मिल गई है। उप जिलाधिकारी एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी की पहल पर आवासों का आवंटन किया गया है।
वर्ष 2009-10 में कायमगंज क्षेत्र के चिलौली व मोहम्मदाबाद में कांशीराम कॉलोनी बनवाई गई थी। मौजूदा समय में इन कॉलोनियों में कई आवास खाली पड़े हैं। प्रभारी पीओ गजराज सिंह ने बीते दिनों खाली पड़े आवासों को आवंटित किए जाने के लिए आवेदन मांगे थे। इस दौरान करीब 50 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किए थे। जांच के बाद 11 पात्रों का चयन कर लिया गया। इनमें श्यामकली, सुनीता देवी, आसमा, प्रियंका देवी, विनीता देवी, विश्वनाथ, डॉली, प्रेमा देवी व सीमा देवी समेत 11 पात्रों को आवंटन पत्र दिए गए हैं। प्रभारी पीओ गजराज सिंह ने बताया कि मोहम्मदाबाद व कायमगंज की कांशीराम कॉलोनियों में अभी भी कई आवास खाली पड़े हैं। जल्द ही इन आवासों का भी आवंटन किया जाएगा। (संवाद)

Trending Videos
वर्ष 2009-10 में मोहल्ला नवदिया फतेहगढ़ में इंट्रीग्रेटेड हाउसिंग स्लम एवं डेवलपमेंट योजना (आईएचएसडीपी) के तहत 72 आवासों का निर्माण करीब 1.75 करोड़ से कराया गया है। वर्ष 2023 में कॉलोनी बनकर तैयार हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब डेढ़ माह पहले डीएम के निर्देश पर प्रभारी पीओ गजराज सिंह ने आवंटन की प्रक्रिया शुरू की थी। 93 आवेदकों की जांच के निर्देश राजस्व कर्मियों को दिए गए थे। पहले चरण में 44 लाभार्थियों का चयन किया गया था।
विभाग ने 25 अगस्त से चार सितंबर तक ऐसे लोगों से आपत्ति मांगी थी, जिनके डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) जमा थे। सिर्फ चार लोग ही आपत्ति दर्ज कराने आए। विभाग ने आवंटन के लिए चयनित लाभार्थियों से 15,723 की डीडी जमा करने के निर्देश दिए हैं।
प्रभारी पीओ ने बताया कि डीडी जमा होते ही आवास आवंटित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बचे हुए 28 आवासों का आवंटन दूसरे चरण में किया जाएगा। गौरतलब है कि पहले सामान्य वर्ग से 12.50 हजार व अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लाभार्थियों से 10 हजार की डीडी जमा कराई गई थी। अब 15,723 की डीडी सभी से जमा करने को कहा गया है।
11 लोगों को मिले आवास
फर्रुखाबाद। तहसील कायमगंज क्षेत्र में रहने वाले 11 बेघर लोगों को रहने के लिए छत मिल गई है। उप जिलाधिकारी एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी की पहल पर आवासों का आवंटन किया गया है।
वर्ष 2009-10 में कायमगंज क्षेत्र के चिलौली व मोहम्मदाबाद में कांशीराम कॉलोनी बनवाई गई थी। मौजूदा समय में इन कॉलोनियों में कई आवास खाली पड़े हैं। प्रभारी पीओ गजराज सिंह ने बीते दिनों खाली पड़े आवासों को आवंटित किए जाने के लिए आवेदन मांगे थे। इस दौरान करीब 50 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किए थे। जांच के बाद 11 पात्रों का चयन कर लिया गया। इनमें श्यामकली, सुनीता देवी, आसमा, प्रियंका देवी, विनीता देवी, विश्वनाथ, डॉली, प्रेमा देवी व सीमा देवी समेत 11 पात्रों को आवंटन पत्र दिए गए हैं। प्रभारी पीओ गजराज सिंह ने बताया कि मोहम्मदाबाद व कायमगंज की कांशीराम कॉलोनियों में अभी भी कई आवास खाली पड़े हैं। जल्द ही इन आवासों का भी आवंटन किया जाएगा। (संवाद)