{"_id":"690ba23ef11021091d03c290","slug":"a-warehouse-full-of-bones-and-skins-is-built-on-the-cemetery-land-farrukhabad-news-c-222-1-sknp1016-132255-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: कब्रिस्तान की जमीन पर बना है हड्डी व खाल भरा गोदाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: कब्रिस्तान की जमीन पर बना है हड्डी व खाल भरा गोदाम
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Thu, 06 Nov 2025 12:45 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। शहर के ठंडी सड़क स्थित पेट्रोल पंप के पास पशुओं की हड्डी व खाल से भरा गोदाम जांच में कब्रिस्तान की भूमि पर बना पाया गया है। इससे नियम विरुद्ध निर्माण होने पर कार्रवाई तय है।
वहीं जांच के लिए खाल व हड्डी के जो नमूने मथुरा लैब भेजे थे, उनकी जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद सहित अन्य संगठनों के लोगों ने 29 अक्तूबर को शहर के ठंडी सड़क स्थित गोदाम के बाहर हंगामा किया।
उन्होंने आरोप लगाया था कि वहां पशुओं के अंगों को अवैध तरीके से एकत्र कर बेचा जाता है। वहां पहुंची पुलिस ने भारी मात्रा में पशुओं की हड्डी व खाल बरामद की थी। इसके बाद पुलिस ने सात लोगों का शांतिभंग की आशंका में चालान किया था।
गोदाम में भरी खाल व हड्डी गोवंश की होने की आशंका को देखते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने जांच के लिए नमूना मथुरा लैब भेजा था। इसके साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर भू-उपयोग की जांच कराई गई। बंदोबस्त लेखपाल ने जांच की तो 40 डिस्मिल भूखंड कब्रिस्तान में पाया गया। उसी जमीन पर हड्डी व खाल का गोदाम भी बना पाया गया।
बंदोबस्त लेखपाल ने अपनी जांच रिपोर्ट ईओ नगरपालिका को सौंपी। ईओ विनोद कुमार ने बताया कि लेखपाल की जांच रिपोर्ट सिटी को भेज दी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर सीवीओ डॉ.धीरज कुमार शर्मा ने बताया कि मथुरा से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि बरामद हड्डी व खाल किस जानवर की है। इसी के बाद कार्रवाई तय की जाएगी।
Trending Videos
वहीं जांच के लिए खाल व हड्डी के जो नमूने मथुरा लैब भेजे थे, उनकी जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद सहित अन्य संगठनों के लोगों ने 29 अक्तूबर को शहर के ठंडी सड़क स्थित गोदाम के बाहर हंगामा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने आरोप लगाया था कि वहां पशुओं के अंगों को अवैध तरीके से एकत्र कर बेचा जाता है। वहां पहुंची पुलिस ने भारी मात्रा में पशुओं की हड्डी व खाल बरामद की थी। इसके बाद पुलिस ने सात लोगों का शांतिभंग की आशंका में चालान किया था।
गोदाम में भरी खाल व हड्डी गोवंश की होने की आशंका को देखते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने जांच के लिए नमूना मथुरा लैब भेजा था। इसके साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर भू-उपयोग की जांच कराई गई। बंदोबस्त लेखपाल ने जांच की तो 40 डिस्मिल भूखंड कब्रिस्तान में पाया गया। उसी जमीन पर हड्डी व खाल का गोदाम भी बना पाया गया।
बंदोबस्त लेखपाल ने अपनी जांच रिपोर्ट ईओ नगरपालिका को सौंपी। ईओ विनोद कुमार ने बताया कि लेखपाल की जांच रिपोर्ट सिटी को भेज दी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर सीवीओ डॉ.धीरज कुमार शर्मा ने बताया कि मथुरा से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि बरामद हड्डी व खाल किस जानवर की है। इसी के बाद कार्रवाई तय की जाएगी।