{"_id":"690ba1acf6b0a17d220f798a","slug":"eight-arrested-for-kidnapping-and-selling-woman-in-the-name-of-marriage-farrukhabad-news-c-22-1-sknp1018-107893-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: महिला को बंधक बना शादी के नाम पर बेचने में आठ गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: महिला को बंधक बना शादी के नाम पर बेचने में आठ गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Thu, 06 Nov 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन
फोटो: 27 कमालगंज थाने में पुलिस हिरासत में खड़े आरोपी तीन महिलाएं व पांच युवक। स्रोत: पुलिस
विज्ञापन
कमालगंज (फर्रुखाबाद)। एक गिरोह ने ट्रेन में मिली महिला को बरगलाकर मकान में बंधक बना लिया। इसके बाद उसे शादी के नाम पर बेच दिया।
पुलिस ने छापा डालकर गिरोह में शामिल चार महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
कानपुर देहात के थाना रूरा क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला मंगलवार सुबह थाने पहुंची। उसने बताया कि कस्बे के हरदेवनगर निवासी श्यामा देवी व उसके साथियों से 28 अक्तूबर को ट्रेन में बातचीत हुई थी। वह लोग उसे बातों से बरगलाकर अपने साथ ले आए। उन्होंने बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की।
शनिवार को उसे शादी के नाम पर कायमगंज के बरझाला निवासी सुनील कुमार के हाथ बेच दिया। इस पर इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने पुलिस बल के साथ हरदेवनगर में छापा डाला।
पुलिस ने श्यामा देवी, उसके पुत्र राज, राशिद उर्फ राजा, कायमगंज के उलियापुर निवासी वीरे, चंदौली जिले के अलीनगर के गुयास निवासी रामकरन, उसकी पत्नी माया और चंदौली के काला महल लखमीपुर निवासी शकीना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को श्यामा देवी के घर कुछ नशीली दवाएं भी मिलीं।
पुलिस ने गिरोह के सदस्यों से पूछताछ की। पुलिस ने रात में जहानगंज के मधवापुर गांव से दिव्यांग चरन सिंह को भी पकड़ लिया। पीड़ित महिला ने आरोपियों पर रिपोर्ट लिखाई।
मामले को लेकर इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उन्हें अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया है। महिला से पूछताछ की जा रही है।
दूसरे जिलों की महिलाओं को जाल में फंसाता था गिरोह
कमालगंज। हरदेव नगर के लोगों के मुताबिक वर्षों से यहां खेल चल रहा है। गिरोह में शामिल लोग आसपास जिले से परेशान महिलाओं को जाल में फंसाकर लाते थे और कुछ दिन रखने के बाद उन्हें बेच देते थे। शातिर महिला श्यामा देवी पर इससे पूर्व दो मुकदमे दर्ज हैं।
22 सितंबर को पीलीभीत जिले के थाना पूरनपुर के एक गांव निवासी महिला ने नई बस्ती के मोहल्ला हरदेव नगर निवासी चरनजीत, श्यामा देवी, राज व रोशनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर चटाई बेचने व चंदन तिलक लगाने का काम करती थी। चारबाग रेलवे स्टेशन पर मिले फर्रुखाबाद के चरनजीत, श्यामा, राज उसे काम दिलाने की बात कही थी।
इस पर वह आरोपियों के बहकावे में आ गई और उनके घर नई बस्ती के हरदेव नगर आ गई थी। वहीं, आरोपियों ने 20 सितंबर की रात गाली गलौज कर लाठी-डंडों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपियों ने बैग से साढ़े 15 हजार हजार रुपये, चांदी की एक जोड़ी पायलें, कान के कुंडल हड़प लिए थे।
इसके अलावा वर्ष 2017 में श्यामा के खिलाफ नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर मारपीट करने, तस्करी करने के के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में वह कुछ दिन जेल भी गई थी। (संवाद)
Trending Videos
पुलिस ने छापा डालकर गिरोह में शामिल चार महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
कानपुर देहात के थाना रूरा क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला मंगलवार सुबह थाने पहुंची। उसने बताया कि कस्बे के हरदेवनगर निवासी श्यामा देवी व उसके साथियों से 28 अक्तूबर को ट्रेन में बातचीत हुई थी। वह लोग उसे बातों से बरगलाकर अपने साथ ले आए। उन्होंने बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की।
शनिवार को उसे शादी के नाम पर कायमगंज के बरझाला निवासी सुनील कुमार के हाथ बेच दिया। इस पर इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने पुलिस बल के साथ हरदेवनगर में छापा डाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने श्यामा देवी, उसके पुत्र राज, राशिद उर्फ राजा, कायमगंज के उलियापुर निवासी वीरे, चंदौली जिले के अलीनगर के गुयास निवासी रामकरन, उसकी पत्नी माया और चंदौली के काला महल लखमीपुर निवासी शकीना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को श्यामा देवी के घर कुछ नशीली दवाएं भी मिलीं।
पुलिस ने गिरोह के सदस्यों से पूछताछ की। पुलिस ने रात में जहानगंज के मधवापुर गांव से दिव्यांग चरन सिंह को भी पकड़ लिया। पीड़ित महिला ने आरोपियों पर रिपोर्ट लिखाई।
मामले को लेकर इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उन्हें अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया है। महिला से पूछताछ की जा रही है।
दूसरे जिलों की महिलाओं को जाल में फंसाता था गिरोह
कमालगंज। हरदेव नगर के लोगों के मुताबिक वर्षों से यहां खेल चल रहा है। गिरोह में शामिल लोग आसपास जिले से परेशान महिलाओं को जाल में फंसाकर लाते थे और कुछ दिन रखने के बाद उन्हें बेच देते थे। शातिर महिला श्यामा देवी पर इससे पूर्व दो मुकदमे दर्ज हैं।
22 सितंबर को पीलीभीत जिले के थाना पूरनपुर के एक गांव निवासी महिला ने नई बस्ती के मोहल्ला हरदेव नगर निवासी चरनजीत, श्यामा देवी, राज व रोशनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर चटाई बेचने व चंदन तिलक लगाने का काम करती थी। चारबाग रेलवे स्टेशन पर मिले फर्रुखाबाद के चरनजीत, श्यामा, राज उसे काम दिलाने की बात कही थी।
इस पर वह आरोपियों के बहकावे में आ गई और उनके घर नई बस्ती के हरदेव नगर आ गई थी। वहीं, आरोपियों ने 20 सितंबर की रात गाली गलौज कर लाठी-डंडों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपियों ने बैग से साढ़े 15 हजार हजार रुपये, चांदी की एक जोड़ी पायलें, कान के कुंडल हड़प लिए थे।
इसके अलावा वर्ष 2017 में श्यामा के खिलाफ नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर मारपीट करने, तस्करी करने के के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में वह कुछ दिन जेल भी गई थी। (संवाद)