{"_id":"68c5be4ae78a8dd7de0e9424","slug":"conducted-safety-drills-against-poisonous-gases-farrukhabad-news-c-222-1-ka11004-129832-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: जहरीली गैस से सुरक्षा का अभ्यास कराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: जहरीली गैस से सुरक्षा का अभ्यास कराया
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:26 AM IST
विज्ञापन

फोटो-18, रेवॉल्विंग ब्रांच को चलाने का तरीका बताते प्रशिक्षक। स्रोत: विभाग
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। अग्निशमन केंद्र फतेहगढ़ में प्रशिक्षुओं को कुएं, तालाब से बचाव की जानकारी दी गई। इसके अलावा जहरीली गैस की जांच और सुरक्षा के व्यावहारिक उपाय बताए गए। चारों ओर लगी आग बुझाने की जानकारी भी दी गई।
प्रशिक्षण का नेतृत्व प्रभारी फायर स्टेशन फतेहगढ़ व लीडिंग फायरमैन विनोद सिंह कुमार ने किया। प्रशिक्षण में रिवॉल्विंग ब्रांच पाइप (घूमने वाला पाइप) को कुएं/तालाब के अंदर डालकर चलाने और संभावित जहरीली गैस से बचाव के बारे में भी बताया गया।
फायरमैन शिवम कुमार व विकास उमराव और आशीष उपाध्याय ने फायर एक्सटिंग्विशर के व्यावहारिक प्रयोग भी दिखाए। (संवाद)

Trending Videos
प्रशिक्षण का नेतृत्व प्रभारी फायर स्टेशन फतेहगढ़ व लीडिंग फायरमैन विनोद सिंह कुमार ने किया। प्रशिक्षण में रिवॉल्विंग ब्रांच पाइप (घूमने वाला पाइप) को कुएं/तालाब के अंदर डालकर चलाने और संभावित जहरीली गैस से बचाव के बारे में भी बताया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
फायरमैन शिवम कुमार व विकास उमराव और आशीष उपाध्याय ने फायर एक्सटिंग्विशर के व्यावहारिक प्रयोग भी दिखाए। (संवाद)