फर्रुखाबाद। हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों की मदद के लिए पूर्व सैनिक एकजुट हो गए हैं। बुधवार को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल रोहित भटारा, कमांडर नवीन कटियार, सूबेदार मेजर राजेंद्र पाल, लेफ्टिनेंट उदयवीर, कैप्टन विजय तिवारी और कैप्टन राजेश वर्मा की मौजूदगी में पूर्व सैनिकों की सामूहिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से ऑपरेशन मानवीय राहत के अंतर्गत बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री वितरित करने का निर्णय लिया गया।
पूर्व सैनिकों ने आपसी सहयोग से 70,000 रुपये की धनराशि एकत्र की। इस धनराशि से खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार कर जनपद के बाढ़ प्रभावित ब्लॉकों में बांटे गए। संगठन ने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल तत्काल राहत तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि जरूरत पड़ने पर आगे भी प्रभावित परिवारों को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
पूर्व सैनिकों का कहना है कि जब वे वर्दी में थे तब देश की सेवा की। अब सेवानिवृत्ति के बाद समाज की सेवा को ही अपना कर्तव्य मानते हैं। उन्होंने संदेश दिया कि किसी भी आपदा की घड़ी में एकजुट होकर ही जनता को राहत दी जा सकती है।