{"_id":"68c46ec7b0689c4310090b97","slug":"farrukhabad-team-champion-in-divisional-kalari-payattu-competition-farrukhabad-news-c-222-1-ka11004-129794-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: मंडलीय कलारी पयट्टू प्रतियोगिता में फर्रुखाबाद टीम चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: मंडलीय कलारी पयट्टू प्रतियोगिता में फर्रुखाबाद टीम चैंपियन
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Sat, 13 Sep 2025 12:34 AM IST
विज्ञापन

फोटो-31, विजेता खिलाड़ियों के साथ मौजूद कोच संजीव कटियार। स्रोत स्वयं
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। जीएनके इंटर कॉलेज, सिविल लाइन कानपुर में शुक्रवार को हुई मंडलीय विद्यालयीय कलारी पयट्टू प्रतियोगिता में जनपद की टीम ने चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। इसमें जिले के पांच खिलाड़ियों ने प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्थान पाया है।
टीम के कोच संजीव कटियार ने खिलाड़ियों का नेतृत्व किया। चयनित खिलाड़ी 19 से 21 सितंबर तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मंडल की ओर से प्रतिभाग करेंगे।
कोच संजीव कटियार ने बताया कि अहिल्याबाई होलकर इंटर कॉलेज के रजत, दीपक, कंपोजिट विद्यालय शमशेर नगर के श्याम सुंदर, अर्जुन, प्रशांत का चयन प्रदेश स्तरीय टीम में हुआ है। विजेता टीम को ट्रॉफी मिली है।

Trending Videos
टीम के कोच संजीव कटियार ने खिलाड़ियों का नेतृत्व किया। चयनित खिलाड़ी 19 से 21 सितंबर तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मंडल की ओर से प्रतिभाग करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोच संजीव कटियार ने बताया कि अहिल्याबाई होलकर इंटर कॉलेज के रजत, दीपक, कंपोजिट विद्यालय शमशेर नगर के श्याम सुंदर, अर्जुन, प्रशांत का चयन प्रदेश स्तरीय टीम में हुआ है। विजेता टीम को ट्रॉफी मिली है।