{"_id":"6147805f8ebc3edd1346f8a2","slug":"scorpio-trapped-in-underpass-people-managed-to-flee-farrukhabad-news-knp6531827144","type":"story","status":"publish","title_hn":"ढिलावल अंडर पास में फंसी स्कार्पियों","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ढिलावल अंडर पास में फंसी स्कार्पियों
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। बारिश के बाद रेलवे के अंडर पास में पानी भर गया है। शुक्रवार रात ढिलावल अंडरपास में स्कार्पियो और मोहम्मदाबाद के अंडरपास में ट्रक फंस गया। स्कार्पियो में सपा नेता के पुत्र समेत छह लोग सवार थे, सभी ने कूद कर खुद को बचाया। रस्सी बांधकर स्कार्पियों को बाहर निकाला गया।
कायमगंज के सपा नेता राम प्रकाश कल्लू यादव का बेटा अनुपम बघार से स्कार्पियो में लौट रहा था। स्कार्पियो में चालक के अलावा चार अन्य लोग भी थे। अंदरपास में पानी का अंदाजा न होने से चालक ने कार नीचे उतार दी। गहराई में स्कार्पियों फंस गई। स्कार्पियो सवारों ने कूद कर जान बचाई। शोर सुनकर ग्रामीण पहुंचे। रस्सी बांधकर स्कार्पियो को पानी से निकाला गया। लोगों ने बताया कि जलभराव के कारण अंडरपास से आवागमन बंद है।
मोहम्मदाबाद क्षेत्र के बहादुर नगला अंडरपास में भी तीन दिन से पानी भरा है। लोग बंद क्रासिंग से निकल रहे हैं। इसी रास्ते पर नीबकरोरी महाराज का मंदिर भी है। अंडरपास में पानी भरा होने से भक्तों को भी दिक्कत हो रही है। रविवार को एक ट्रक अंडरपास में भरे पानी में फंस गया। उसे शाम तक नहीं निकाला जा सका।
Trending Videos
कायमगंज के सपा नेता राम प्रकाश कल्लू यादव का बेटा अनुपम बघार से स्कार्पियो में लौट रहा था। स्कार्पियो में चालक के अलावा चार अन्य लोग भी थे। अंदरपास में पानी का अंदाजा न होने से चालक ने कार नीचे उतार दी। गहराई में स्कार्पियों फंस गई। स्कार्पियो सवारों ने कूद कर जान बचाई। शोर सुनकर ग्रामीण पहुंचे। रस्सी बांधकर स्कार्पियो को पानी से निकाला गया। लोगों ने बताया कि जलभराव के कारण अंडरपास से आवागमन बंद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहम्मदाबाद क्षेत्र के बहादुर नगला अंडरपास में भी तीन दिन से पानी भरा है। लोग बंद क्रासिंग से निकल रहे हैं। इसी रास्ते पर नीबकरोरी महाराज का मंदिर भी है। अंडरपास में पानी भरा होने से भक्तों को भी दिक्कत हो रही है। रविवार को एक ट्रक अंडरपास में भरे पानी में फंस गया। उसे शाम तक नहीं निकाला जा सका।
