{"_id":"693b0cfa0e8b36896f00a331","slug":"sir-303-lakh-calculation-forms-could-not-be-submitted-farrukhabad-news-c-222-1-sknp1016-134081-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : 3.03 लाख जमा नहीं हो सके गणना प्रपत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : 3.03 लाख जमा नहीं हो सके गणना प्रपत्र
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। एसआईआर अभियान के तहत जनपद में मतदाता पुनरीक्षण कार्य अंतिम दिन तक पूरा नहीं हो सका। अभी तक 3.03 लाख गणना प्रपत्र जमा नहीं किए जा सके। हालांकि निर्वाचन आयोग से एसआईआर अभियान की तिथि बढ़ाकर 26 दिसंबर कर दिए जाने से बीएलओ ने राहत की सांस ली है।
निर्वाचक नामावली सही करने के लिए चल रहे प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में मतदाता कम रुचि ले रहे हैं। इसमें शहरी मतदाता जागरूक होने के बावजूद सबसे पीछे हैं। जनपद में भले ही पुनरीक्षण कार्य करीब 79 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है लेकिन सदर विधानसभा क्षेत्र में अभियान अभी 69 प्रतिशत ही पहुंच सका है। चार नवंबर से अब तक चले अभियान में गणना प्रपत्र वितरण और संकलन में सभी 1531 बूथों के बीएलओ को चारों विधानसभा क्षेत्रों में 39,125 मतदाता मृत मिले हैं। 1,20,946 वोटर ढूंढे ही नहीं मिले। जिले के 1,11,944 मतदाता दूसरे स्थानों पर रह रहे हैं। इससे बीएलओ ने उन्हें शिफ्टेड दिखाया है।
दूसरे स्थानों से यहां आकर रहने वाले 23,513 वोटर पहले से ही फीड पाए गए। इसके अलावा अन्य कारणों से 7,973 गणना प्रपत्र अभी तक जमा नहीं हो सके। जनपद में अब तक तीन लाख तीन हजार 501 मतदाताओं के गणना प्रपत्र संकलित होकर फीड नहीं किए जा रहे हैं जो कुल 13 लाख 98 हजार 9 मतदाताओं का 21.71 प्रतिशत है।
अब तक 10 लाख 93 हजार 482 मतदाताओं के गणना प्रपत्रों की फीडिंग की गई है। गणना प्रपत्र जमा करने में सबसे पीछे सदर विधानसभा क्षेत्र के सर्वाधिक एक लाख 17 हजार 600 मतदाता शामिल हैं। ऑफीसर्स क्लब में गणना प्रपत्रों का संकलन कर फीडिंग कराने का काम चलता रहा। वहीं सबसे आगे कायमगंज विधानसभा क्षेत्र की 15.8 प्रतिशत फीडिंग शेष है।
Trending Videos
निर्वाचक नामावली सही करने के लिए चल रहे प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में मतदाता कम रुचि ले रहे हैं। इसमें शहरी मतदाता जागरूक होने के बावजूद सबसे पीछे हैं। जनपद में भले ही पुनरीक्षण कार्य करीब 79 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है लेकिन सदर विधानसभा क्षेत्र में अभियान अभी 69 प्रतिशत ही पहुंच सका है। चार नवंबर से अब तक चले अभियान में गणना प्रपत्र वितरण और संकलन में सभी 1531 बूथों के बीएलओ को चारों विधानसभा क्षेत्रों में 39,125 मतदाता मृत मिले हैं। 1,20,946 वोटर ढूंढे ही नहीं मिले। जिले के 1,11,944 मतदाता दूसरे स्थानों पर रह रहे हैं। इससे बीएलओ ने उन्हें शिफ्टेड दिखाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे स्थानों से यहां आकर रहने वाले 23,513 वोटर पहले से ही फीड पाए गए। इसके अलावा अन्य कारणों से 7,973 गणना प्रपत्र अभी तक जमा नहीं हो सके। जनपद में अब तक तीन लाख तीन हजार 501 मतदाताओं के गणना प्रपत्र संकलित होकर फीड नहीं किए जा रहे हैं जो कुल 13 लाख 98 हजार 9 मतदाताओं का 21.71 प्रतिशत है।
अब तक 10 लाख 93 हजार 482 मतदाताओं के गणना प्रपत्रों की फीडिंग की गई है। गणना प्रपत्र जमा करने में सबसे पीछे सदर विधानसभा क्षेत्र के सर्वाधिक एक लाख 17 हजार 600 मतदाता शामिल हैं। ऑफीसर्स क्लब में गणना प्रपत्रों का संकलन कर फीडिंग कराने का काम चलता रहा। वहीं सबसे आगे कायमगंज विधानसभा क्षेत्र की 15.8 प्रतिशत फीडिंग शेष है।