{"_id":"694ad963f922e909b40344ff","slug":"the-family-of-the-missing-student-received-a-call-from-a-pakistani-number-demanding-a-ransom-farrukhabad-news-c-222-1-frk1001-134687-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: लापता छात्रा के परिजनों को पाकिस्तान के नंबर से आई कॉल, मांगी फिरौती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: लापता छात्रा के परिजनों को पाकिस्तान के नंबर से आई कॉल, मांगी फिरौती
विज्ञापन
विज्ञापन
कमालगंज। छह दिन पूर्व विद्यालय जाने की बात कहकर घर से निकली छात्रा लापता हो गई थी। छात्रा के भाई के व्हाट्सएप पर पाकिस्तान के नंबर से कॉल आई और फिरौती में दो लाख रुपये मांगे गए। इसके अलावा दो अन्य नंबरों से भी कॉल आए। परिजनों ने थाने पहुंच कर मामले की सूचना पुलिस को दी। भाई ने गुमशुदगी दर्ज करा सहेली पर शक जताया था। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया।
थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर निवासी रामनरेश की पुत्री योजना राजपूत (21) बृहस्पतिवार सुबह रानूखेड़ा स्थित डिग्री कॉलेज में जाने की बात कहकर घर से निकली थी। तब से वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। शुक्रवार को भाई राहुल ने थाने पहुंच बहन के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों के आस-पास क्षेत्र में बहन के गुमशुदा होने के पर्चे भी चिपका दिए हैं।
सोमवार को परिजनों ने थाने पहुंच तहरीर दी कि उन्हें बहन की सहेली पर बहलाफुसला कर ले जाने का शक है। सहेली बहन के साथ कोई भी अप्रिय घटना भी कर सकती है। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे राहुल के व्हाट्सएप पर पाकिस्तान के एक नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले युवक ने कहा कि योजना उसके पास है। अगर वह उसे वापस चाहता है तो दो लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दो। कॉल करने वाले ने एक क्यूआर कोड भेजा और पहले बीस हजार रुपये डलवाने को कहा। इसके बाद इंडिया के दो नंबरों से कॉल आए। एक नंबर पर सीबीआई की फोटो लगी थी जबकि दूसरे पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की फोटो थी।
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि छात्रा की तलाश में टीम लगी है। सोशल मीडिया के जरिए नंबर लेकर धोखाधड़ी कॉल करने वाले लग रहे हैं। फिर भी मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर निवासी रामनरेश की पुत्री योजना राजपूत (21) बृहस्पतिवार सुबह रानूखेड़ा स्थित डिग्री कॉलेज में जाने की बात कहकर घर से निकली थी। तब से वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। शुक्रवार को भाई राहुल ने थाने पहुंच बहन के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों के आस-पास क्षेत्र में बहन के गुमशुदा होने के पर्चे भी चिपका दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को परिजनों ने थाने पहुंच तहरीर दी कि उन्हें बहन की सहेली पर बहलाफुसला कर ले जाने का शक है। सहेली बहन के साथ कोई भी अप्रिय घटना भी कर सकती है। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे राहुल के व्हाट्सएप पर पाकिस्तान के एक नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले युवक ने कहा कि योजना उसके पास है। अगर वह उसे वापस चाहता है तो दो लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दो। कॉल करने वाले ने एक क्यूआर कोड भेजा और पहले बीस हजार रुपये डलवाने को कहा। इसके बाद इंडिया के दो नंबरों से कॉल आए। एक नंबर पर सीबीआई की फोटो लगी थी जबकि दूसरे पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की फोटो थी।
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि छात्रा की तलाश में टीम लगी है। सोशल मीडिया के जरिए नंबर लेकर धोखाधड़ी कॉल करने वाले लग रहे हैं। फिर भी मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
