सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Farrukhabad News ›   The strong current of the Ganges is cutting roads, bridges and houses.

Farrukhabad News: गंगा की तेज धार काट रही, सड़क, पुलिया और मकान

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Fri, 26 Sep 2025 01:38 AM IST
सार

फर्रुखाबाद में गंगा का जलस्तर घटने से कटान तेज हो गया है, जिससे कई मकान और बिजली के खंभे बह गए हैं। इससे गांवों में अंधेरा छा गया है और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से राहत की मांग की है।

विज्ञापन
The strong current of the Ganges is cutting roads, bridges and houses.
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फर्रुखाबाद। गंगा का जलस्तर तेजी से कम हो रहा है। इसके साथ ही कटान की गति तेज हो गई है। गंगा की धारा से एक दिन में ही पुलिया और सड़क कटने का सिलसिला और तेज हो गया है। वहीं गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु 136.60 मीटर से घटकर 136.40 मीटर पर आ गया है।
Trending Videos

राजेपुर के भरखा पट्टी और जसूपुर के बीच बनी पुलिया तेज धार के चलते आधी से ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बढ़पुर स्थित दिलीप की मडै़या में मुनीश का मकान गंगा की धार में समा गया। गंगा में नरौरा बांध से 57677 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। रामगंगा नदी में भी खो, हरेली, रामनगर बैराज से 4447 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। रामगंगा का जलस्तर 135.55 मीटर पर स्थिर है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कंपिल थाने के गांव नूरपुर गढि़या के मुकेश को बुधवार शाम कूप से भूसा निकालते समय सांप ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर देर रात लोहिया अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने 17 एएसवी लगाकर जान बचाई। इसके अलावा जहानगंज के गांव पतौंजा के टिंकल (22), शाहजहांपुर के राजेरायपुर के रमेश की पुत्री गोलू )15), फतेहगढ़ के कासिमबाग के तरन (20), हरदोई के सवायजपुर के गांव मुर्चा निवासी मुकेश की पुत्री सौम्या (10), मोहम्मदाबाद थाने के गांव दहेलिया निवासी प्रमोद कुमार (16) को भी सांप ने डस लिया। इन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी की हालत में सुधार है
शमसाबाद। गंगा नदी की तेज धार ने एक बार फिर ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बाढ़ का पानी घटने के बाद कटान तेज होने से गांव पैलानी दक्षिण के कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं। गांव के पास हो रहे कटान से ग्रामीण दहशत में हैं। लोग अपने मकानों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर रवाना हो रहे हैं। क्षेत्र संतान, नजीम, नदीम, दिलशाद, मस्कीरन समेत कई परिवारों के मकान गंगा में समाने की कगार पर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गंगा की धार मकानों के बिल्कुल पास पहुंच गई है। ग्राम प्रधान जुबेर खान ने बताया कि कटान की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। बाढ़ के प्रकोप को रोकने के लिए बनाई गई परकोपाइन भी कटकर बह चुकी है जिससे खतरा और बढ़ गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द पुख्ता कार्रवाई और राहत मुहैया कराने की मांग की है।
कटान में बह गए 15 खंभे, दो ट्रांसफार्मर
अमृतपुर। बाढ़ का पानी कम होने से कटान तेज हो गया हैं। बुधवार को कटान के कारण बिजली के 15 खंभे और दो ट्रांसफार्मर बह गए। विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक ट्रांसफार्मर को बाहर निकाला। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के कई गांवों की बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है। जेई शिवम तिवारी ने बताया कि अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। पानी कम होने के बाद सर्वे कर इस्टीमेट बनाकर भेजा जाएगा। उसके बाद ही आपूर्ति शुरू हो पाएगी। वहीं, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत के बजाय नई परेशानियां सिर उठा रही हैं। करीब डेढ़ महीने तक पानी में डूबे रहने के बाद गांवों की गलियों और खेतों में जमा घास व कूड़ा अब सड़ने लगा है जिससे तेज दुर्गंध फैल रही है। यह बदबू इतनी तेज है कि ग्रामीणों का सांस लेना मुश्किल हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed