{"_id":"694d8b12fac445069205da9a","slug":"100-bigha-crops-submerged-due-to-second-breach-in-a-week-fatehpur-news-c-217-1-sknp1021-146259-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: एक सप्ताह में दूसरी बार रजबहा कटने से 100 बीघा फसल जलमग्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: एक सप्ताह में दूसरी बार रजबहा कटने से 100 बीघा फसल जलमग्न
विज्ञापन
फोटो-39-थरियांव रजबहा में खांदी कटने से गेहूं की फसल में भरा पानी। संवाद
विज्ञापन
थरियांव। निचली गंगा नहर की माइनरों और रजबहों में सफाई न होने के कारण लगातार कटान हो रहा है। हसवां ब्लॉक के जयसिंहपुर के पास रजबहा कटने से लगभग 100 बीघा फसल जलमग्न हो गई। इससे पहले इसी सप्ताह बहुआ ब्लॉक के प्रेमगांव के पास माइनर कटने से 500 बीघा कृषि भूमि पानी में डूब गई थी और गांव के दो घर भी गिर गए थे।
बुधवार रात जयसिंहपुर के पास कटान से गेहूं, सरसों, चना, आलू और सब्जियों की फसलें जलमग्न हो गईं। किसान रविकांत, रविकरण पाल, रामधनी पाल, हरिलाल, राकेश पाल, सुखलाल पाल, विशाल, हरिश्चंद्र सिंह, गब्बर पाल, श्रीमोहन सिंह, रतिलाल और रामदास सिंह ने बताया कि नहर में पानी छोड़े जाने के बाद खांदी कट गई।
उन्होंने कहा कि बार-बार सफाई की मांग के बावजूद विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। ग्राम प्रधान बलबीर यादव ने बताया कि नुकसान का सर्वे कर मुआवजा दिलाने की मांग एसडीएम अनामिका श्रीवास्तव से की गई है।
बहुआ क्षेत्र के प्रेमगांव में दो घर गिरने और 500 बीघा फसल डूबने के बावजूद निचली गंगा नहर या राजस्व विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। पीड़ितों का कहना है कि राहत देने संबंधी कोई जानकारी नहीं मिली। मामले में एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने जांच कराए जाने की बात कही है।
Trending Videos
बुधवार रात जयसिंहपुर के पास कटान से गेहूं, सरसों, चना, आलू और सब्जियों की फसलें जलमग्न हो गईं। किसान रविकांत, रविकरण पाल, रामधनी पाल, हरिलाल, राकेश पाल, सुखलाल पाल, विशाल, हरिश्चंद्र सिंह, गब्बर पाल, श्रीमोहन सिंह, रतिलाल और रामदास सिंह ने बताया कि नहर में पानी छोड़े जाने के बाद खांदी कट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि बार-बार सफाई की मांग के बावजूद विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। ग्राम प्रधान बलबीर यादव ने बताया कि नुकसान का सर्वे कर मुआवजा दिलाने की मांग एसडीएम अनामिका श्रीवास्तव से की गई है।
बहुआ क्षेत्र के प्रेमगांव में दो घर गिरने और 500 बीघा फसल डूबने के बावजूद निचली गंगा नहर या राजस्व विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। पीड़ितों का कहना है कि राहत देने संबंधी कोई जानकारी नहीं मिली। मामले में एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने जांच कराए जाने की बात कही है।

फोटो-39-थरियांव रजबहा में खांदी कटने से गेहूं की फसल में भरा पानी। संवाद
